*ब्रह्माकुमारी द्वारा जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया गया*
खिरकिया हरदा से संवाददाता संजय नामदेव की रिपोर्ट
खिरकिया। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय उपसेवा केंद्र के द्वारा जन्माष्टमी का पर्व बड़ी धूम-धाम से मनाया गया। जिसमें श्री राधे कृष्ण की मनोरम झांकी, बाल कलाकारों के द्वारा रंगा रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं ब्रम्हाकुमारी बहनों द्वारा जन्माष्टमी का आध्यात्मिक रहस्य स्पष्ट किया गया l कार्यक्रम में पधारे सिराली सेवा केंद्र प्रभारी बी.के. भव्यता दीदी ने कहा श्री कृष्ण की बाल रूप की पूजा होती है और उन्हें 16 कलाओं से सपन्न बताया गया है उनकी झांकी से हमें यह प्रेरणा मिलती है की हमें भी अपने जीवन में झांक कर देखना चाहिए कि कौन-कौन सी बुराइयां हमारे अंदर हैं जिससे हम दु:खी रहते हैं और उन बुराइयों को दूर करना है । हरदा सेवा केंद्र से पधारी बी.के. किरण दीदी ने कृष्णपुरी की झलक कैसी होगी और उस दुनिया में जाने के लिए हमें कैसा पुरुषार्थ करना है यह स्पष्ट किया ।कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि सुधीर सोनी ने भी अपने मन के भाव रखें एवं कार्यक्रम की सराहना की और दीप प्रज्वलित किए । टिमरनी से पधारी बी.के. गायत्री बहन ने जन्माष्टमी का बहुत ही सुंदर गीत प्रस्तुत किया । हरदा से आए हुए बीके राजेश भाई साहब ने बहुत ही सुंदर रूप से मंच संचालन किया और कार्यक्रम के अंत में बी.के. उषा बहन ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने वाले मुख्य अतिथि एवं सभी भाई बहनों का आभार व्यक्त किया l
ब्रह्माकुमारी द्वारा जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया गया*
Reviewed by dainik madhur india
on
6:33 AM
Rating:
No comments: