ग्राम कुड़ावा में ग्राम वासियों द्वारा जनपद अध्यक्ष रानू पटेल का किया फलों से तुलादान, नशा एक सामाजिक बुराई है हमें इसे दूर करना है जनपद अध्यक्ष रानू पटेल
ग्राम कुड़ावा में ग्राम वासियों द्वारा जनपद अध्यक्ष रानू पटेल का किया फलों से तुलादान,
नशा एक सामाजिक बुराई है हमें इसे दूर करना है जनपद अध्यक्ष रानू पटेल
खिरकिया हरदा से संवाददाता संजय नामदेव की रिपोर्ट
खिरकिया। ग्राम कुड़ावा के ग्राम वासियों द्वारा जनपद पंचायत अध्यक्ष रानू पटेल का पंडरीनाथ मंदिर में फलों से तुलादान किया गया। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष रानू पटेल ने कहा कि ग्राम कुड़ावा में लगभग 165 साल पूर्व महाराष्ट्र के शोलापुर जिले के पंढरपुर धाम से ज्योति लेकर आया तभी से आज तक कुड़ावा में राम नाम सत्ता का आयोजन होता आया है इस छोटे से पंडरीनाथ धाम में सरपंच सचिव को ग्राम को स्वच्छ बनाए रखने एवं बच्चों को शिक्षा देने ग्राम में पेयजल की व्यवस्था को प्राथमिकता देने को कहा जनपद अध्यक्ष ने ग्राम वासियों को नशा मुक्ति अभियान चलाने को प्रेरित किया उन्होंने कहा कि नशा एक एक सामाजिक बुराई है हमें इसे दूर करना है। इस अवसर पर पूर्व विधायक रामकिशोर दोगने जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पटेल ने भी ग्राम वासियों को संबोधित किया। इस अवसर पर कांग्रेस नेता बद्री पटेल दीपक बावल लालू राजपूत संगीता राय रघुवीर पटेल दुर्गेश राजपूत शिवनारायण पटेल संतोष चावड़ा सहित अन्य लोग मौजूद थे। इस कार्यक्रम का पूर्व सरपंच बाबूलाल ने आभार व्यक्त किया।
ग्राम कुड़ावा में ग्राम वासियों द्वारा जनपद अध्यक्ष रानू पटेल का किया फलों से तुलादान, नशा एक सामाजिक बुराई है हमें इसे दूर करना है जनपद अध्यक्ष रानू पटेल
Reviewed by dainik madhur india
on
5:31 AM
Rating:
No comments: