पुलिस ने जुआ खेलने वाले आरोपीयों को किया गिरप्तार, आरटीओ से गाड़ी नंबर सर्च कर आरोपियों तक पहुची पुलिस
पुलिस ने जुआ खेलने वाले आरोपीयों को किया गिरप्तार,
आरटीओ से गाड़ी नंबर सर्च कर आरोपियों तक पहुची पुलिस
खिरकिया हरदा से संवाददाता की रिपोर्ट
खिरकिया । पिछले दिनों पुलिस ने जुआ खेलने वालों के वाहनों को जब्त किया था। जानकारी के अनुसार पुलिस ने RTO से वाहनों के नंबरों की जांच कराने के बाद उनके वाहन मालिकों की खोजबीन की गई । जिसमें छिपाबड़ निवासी राहुल और बंदरिया गाँव के रहने वाले गणेश लौबंसी को थाने लाकर पूछताछ की गई। जिसमे इनके द्वरा जुआ खेलने वाले अन्य लोगों आरोपियों के नाम पुलिस को बताए गए। बताए गए नामों के आधार पर अन्य लोगो को थाने बुलाया गया। साथ ही नोटिस तामील कर न्यायालय में उपस्थित होने हेतु पाबंद किया गया। साथ ही सभी के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। मालूम हो कि छीपाबड़ पुलिस द्वारा करीबी ग्राम कलधड से कड़ोली रोड पर एक खेत की मेढ़ पर चल रही जुआ फड़ पर 18 अगस्त को रेड मारी थी। जिसमे मामला दर्ज किया था। पुलिस ने बताया कि खेत का गोहा बड़ा होने और बारिश के मौसम की वजह से जगह गीली होने के चलते पुलिस को देख जुआ खेलने पहुंचे खिलाड़ी अपनी मोटरसाइकिल छोड़ वहां से भागने में सफल हो गए थे। खिरकिया चौकी प्रभारी संदीप जाट ने बताया की खेत बड़ा होने और गोहा लम्बा होने के चलते जुआ खेल रहे खिलाड़ी भाग निकले सात मोटरसायकल वहां से लाए थे। जिनके मालिकों का पता कर नोटिस जारी कर पूछताछ कर विवेचना की गई। मौके से 52 ताश के पत्ते और 1350 रुपये जब्त किये है| कार्यवाही खिरकिया एसडीओपी उदयभान सिंह के निर्देशन में एक टीम बना कर की गई| जिसमे ख़ुद एसडीओपी उदयभान सिंह, उपनिरीक्षक संदीप जाट, सह उपनिरीक्षक कौशल दीक्षित, सह उपनिरीक्षक नानकराम कुशवाह, प्रधान आरक्षक मनोज रघुवंसी सहित अन्य दल शामिल था।
पुलिस ने जुआ खेलने वाले आरोपीयों को किया गिरप्तार, आरटीओ से गाड़ी नंबर सर्च कर आरोपियों तक पहुची पुलिस
Reviewed by dainik madhur india
on
3:34 AM
Rating:
No comments: