ए डी ओ पंचायत की जांच में आरोप की हुई पुष्टि।
दैनिक मधुर इंडिया । अम्बरीष गुप्ता जिला ब्यूरो चीफ गोंडा।
कर्नलगंज गोंडा। सहायक विकास अधिकारी की जांच में प्रधान द्वारा लगाये गए आरोप की पुष्टि हुई है।  प्रकरण विकास खण्ड कर्नलगंज अंतर्गत ग्राम रूदौलिया से जुड़ा ग्र है। यहां के ग्राम प्रधान जीवन लाल मौर्य ने मंगलवार को खण्ड विकास अधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया था। जिसमे कहा गया है कि ग्राम पंचायत के मुख्य मार्ग पर पूर्व में दो बार खड़ंजा का निर्माण कराया जा चुका है। तीसरी बार जिला पंचायत से इंटरलाकिंग का कार्य हुआ था। मार्ग का निर्माण कराये कई वर्ष बीत गया जिससे मार्ग पर जगह जगह गड्ढे बन गए थे। जिसकी वजह से ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी हो रही थी। जिसे ध्यान में रखकर ग्राम पंचायत द्वारा उक्त सड़क पर अद्धा ईंट व राबिस डलवाकर आवागमन सुलभ कराया गया था। जिसे गांव के ही कुछ लोगों ने नष्ट कर दिया है। खण्ड विकास अधिकारी श्रीकांत तिवारी ने बताया कि प्रकरण जांच एडीओ पंचायत को सौंपी गई है। रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। सहायक विकास अधिकारी हरिओम पाल ने बताया कि प्रकरण की जांच की गई। प्रधान द्वारा लगाए गए आरोप सही पाये गये है। जिसकी रिपोर्ट खण्ड विकास अधिकारी को प्रस्तुत की जा रही है।
ए डी ओ पंचायत की जांच में आरोप की हुई पुष्टि।
 
        Reviewed by dainik madhur india
        on 
        
7:55 AM
 
        Rating: 
      
 
        Reviewed by dainik madhur india
        on 
        
7:55 AM
 
        Rating: 

No comments: