24 घंटे के अंदर चोरी करने वाले बाल अपचारी बालक को पुलिस ने किया गिरप्तार,
खिरकिया हरदा से संवाददाता की रिपोर्ट
खिरकिया। पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार अग्रवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश्वरी महोबिया एसडीओपी उदयभान सिंह के निर्देशन में छिपाबड थाना प्रभारी सुनील यादव के मार्गदर्शन में चोरी करने वाले आरोपी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया। फरियादी देवेन्द्र गुर्जर शिवशंकर गुर्जर निवासी दाना बाबा वार्ड क्रमांक 09 ने छीपाबड़ थाने पहुंचकर चोरी करने वाले आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी छीपाबड़ पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर वार्ड नंबर 10 में रहने वाले आरोपी अपचारी बालक राजेश पिता शिवराम ठाकुर उम्र 14 साल को गिरफ्तार कर लिया है। फरियादी ने रिपोर्ट में बताया था कि मेरी मंडी लाईन मे मोबाईल रिपेयरिंग व विक्रय की दुकान है दिन सोमवार को रात्रि मे करीबन 08 बजे मैं अपनी दुकान की शटर बंद कर ताला लगाकर अपने घर चला गया था जो मंगलवार को सुबह करीबन 08 बजे मै अपनी दुकान खोलने के लिये आया तो मेरी दुकान की शटर का ताला टुटा था शटर कुछ खुली थी तब मैने अपने पडोसी दुकानदार राजेश मांझी को बुलाया फिर दुकान के अन्दर जाकर सामान देखा गल्ले में रखे नगदी 24000 / हजार रु एंव एक नग नया रेडमी कंपनी का मोबाईल 9 एक्टिव कीमती 15000 / हजार का दुकान में नहीं मिले जिसे कोई अज्ञात चोर रात्रि मे मेरी दुकान की शटर का ताला तोड़कर दुकान में घुस कर नगदी 24000 रुपये व मोबाईल कुल किमती 39000 / रु का चुराकर ले गया। छीपाबड़ पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध धारा 457,380 आई.पी.सी का कायम कर विवेचना में लिया गया था। चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में उप निरीक्षक संदीप जाट कार्य . स.उ.नि संजय शर्मा कार्य स .उ .नि मनोहरी राय कार्य स.उ.नि रमेश पटेल स.उ.नि कौशल दिक्षित स.उ.नि महेश टेकाम कार्य प्र .आर . 214 मनोज रघुवंशी कार्य प्र.आर .155 राजेश प्र . आर . 82 . गयाप्रसाद दुवे शामिल थे। आरोपी ने दुकान से चोरी किया गया माल पुलिस ने जप्त कर लिया है। थाना प्रभारी सुनील यादव ने बताया कि संदिग्ध अवस्था में बालक से पूछताछ करने के दौरान उसने अपना जुर्म कबूल किया है बाल अपचारी बालक को किशोर न्यायबोर्ड हरदा मे पेश किया जाएगा।
24 घंटे के अंदर चोरी करने वाले बाल अपचारी बालक को पुलिस ने किया गिरप्तार,
Reviewed by dainik madhur india
on
8:09 AM
Rating:
No comments: