*सेवा सदन संस्था का एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न* *शिविर में कराई 156 लोगों ने आंखों की निशुल्क जांच*

*सेवा सदन संस्था का एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न*

*शिविर में कराई 156 लोगों ने आंखों की निशुल्क जांच*

खिरकिया हरदा से संवाददाता संजय नामदेव की रिपोर्ट 



खिरकिया । सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय संस्था बैरागढ़, भोपाल एवं अंतरराष्ट्रीय संस्था सीबीएम के विशेष सहयोग से प्राथमिक नेत्र जांच केंद्र सिराली द्वारा ग्राम बरखेड़ी में एक दिवसीय प्रशिक्षण एवं निशुल्क मोतियाबिंद शिविर का आयोजन किया गया l जिसमें प्रशिक्षण के दौरान ग्रामीणों को भोजन के पैकेट वितरण किए गए l 
148 ग्रामीणों ने प्रशिक्षण मे लिया लाभ प्रशिक्षण अजय मंडलेकर एवं हरि सेन द्वारा दिया गया*
 प्रशिक्षण सुबह 11:00 बजे से 2 :00 बजे तक चला   सेवा सदन संस्था सिराली के सेंटर संचालक अजय मंडलेकर ने बताया कि सेवा सदन संस्था ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर लगाकर लोगों को आंखों के प्रति जागरूक कर समय पर आंखों के इलाज के लिए सलाह प्रदान की जा रही है l जगह जगह संस्था द्वारा जागरूकता शिविर का आयोजन कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है l
 सेवा सदन संस्था सिराली के ऑप्टोमेट्रिस्ट हरी सेन ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान मोतियाबिंद का ऑपरेशन समय पर कराने की सलाह दी गई l वही  2:30 बजे से भीलट बाबा चौक ग्राम बरखेड़ी में निशुल्क मोतियाबिंद शिविर का आयोजन भी किया गया जिसमें 156 लोगों की आंखों की निशुल्क जांच की गई l एवं 82 मरीजों को चश्मा पहनने की सलाह दी गई जो संस्था द्वारा निशुल्क प्रदान किया जाएगा l बाकी लोगों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए सलाह दी l
 उक्त प्रशिक्षण में सेवा सदन के सेंटर संचालक अजय मंडलेकर, ऑप्टोमेट्रिस्ट हरि सेन,सेंटर सहायक बरखा यादव, युवा समाजसेवी संतोष नागले, ग्राम पंचायत सरपंच आशा केवलराम देवहारे, उपसरपंच बद्री प्रसाद गौर, लाखादेह पूर्व सरपंच नरेंद्र देवहारे, वरिष्ठ समाजसेवी रामदयाल चोलकर, राय सिंह राजपूत, जय नारायण गौर, समोती बाई, पार्वती बाई, विमला बाई, विष्णु प्रसाद गौर, केवलराम गौर, पवन गौर ओमकार  गौर, द्वारका प्रसाद गौर, जुगल प्रसाद गौर, अशोक गौर आदि ग्रामीण लोग मौजूद रहे l
*सेवा सदन संस्था का एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न* *शिविर में कराई 156 लोगों ने आंखों की निशुल्क जांच* *सेवा सदन संस्था का एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न*  *शिविर में कराई 156 लोगों ने आंखों की निशुल्क जांच* Reviewed by dainik madhur india on 8:11 AM Rating: 5

No comments:

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल
भारत देश में कही भी पत्रकारिता करने हेतु संपर्क करे संपादक प्रदीप मिश्रा-8770089979
Powered by Blogger.