कप्तानगंज विपरण गोदाम पर एसडीएम की छापेमारी! गोदाम सील, मुकदमा हुआ दर्ज

*कप्तानगंज विपरण गोदाम पर एसडीएम की छापेमारी! गोदाम सील, मुकदमा हुआ दर्ज*

दैनिक मधुर इंडिया ।  ब्यूरो कुशीनगर उत्तर प्रदेश।



उत्तरप्रदेश । जनपद कुशीनगर के  तहसील क्षेत्र के इन्दरपुर स्थित सरकारी विपर्णन गोदाम पर जहाँ रिफाइन, चना,चीनी व नमक की गोदाम पर एसडीएम कप्तानगंज गोपाल शर्मा व क्षेत्रीय जिला खाद्यय एंव विपर्णन अधिकारी कुशीनगर विनय प्रताप सिंह, क्षेत्रीय विपणन अधिकारी फरहत अफरोज व पूर्ति निरीक्षक दुर्गा दत्त ने 23 पूर्ण व 4 आंशिक रूप के कोटेदारों को राशन न मिलने की शिकायत पर शायं छापा मारा गया। जहाँ मौके पर निरीक्षण के दौरान लगभग 490 बोरी नमक व 430 बोरी चीनी मिली, उसको गोदाम को सील कर दिया। वहीं कप्तानगंज विपर्णन गोदाम को भी सील कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार बुद्धवार को कोटेदारों की शिकायत पर कप्तानंज तहसील के 23 राशन कोटेदारों को पूर्ण रूप से राशन नहीं मिल है और 4 कोटेदार को आंशिक रूप से राशन अभी नहीं मिला है। जो विपर्णन अधिकारी ने राशन कोटेदारों को राशन उपलब्ध नहीं कराया, जिससे क्षेत्र के सैकड़ों उपभोक्ताओं को मई का राशन अभी वितरण नहीं हुआ है। इसको लेकर एसएमआई के खिलाफ कोटेदारों ने एक शिकायत पत्र पूर्ति निरीक्षक को दी।

पूर्ति निरीक्षक थदुर्गा दत्त ने 18-6-22 को इसकी सूचना एसडीएम कप्तानगंज गोपाल शर्मा व आर एम ओ. कुशीनगर को लिखित दी। जिस पर उप जिलाधिकारी व आर एम ओ कुशीनगर, पूर्ति निरीक्षक दुर्गा दत्त व क्षेत्रीय विपर्णन अधिक फरहत अफरोज बुधवार को उपजिलाधिकारी व जिले के अधिकारियों के साथ छापा मार कर इन्दरपुर व कप्तानगंज के दोनों गोदाम पर छापा मारकर सील कर दिया गया। जब कि इस माह में चावल बटना था जो मौके गैदाम में नहीं है। केवल थोड़ा गेहूँ था वहीं एस डीएम ने बताया की कल शाम को विपर्णन अधिकारी बिबेक सयान से बात हुयी थी मैं उनसे स्टाक रजिस्टरव वितरण रजिस्टर मांग था जो अभी तक नहीं उपलब्ध करा सके और उनका मोबाइल बन्द है।वहीं एसडीएम कप्तानगंज व आर एम ओ कुशीनगर के आदेश पर क्षेत्रीय विपर्णन अधिकारी कप्तानगंज फरहद अफ़रोज की तहरीर पर मुकदमा दर्ज की गयी है।
कप्तानगंज विपरण गोदाम पर एसडीएम की छापेमारी! गोदाम सील, मुकदमा हुआ दर्ज कप्तानगंज विपरण गोदाम पर एसडीएम की छापेमारी! गोदाम सील, मुकदमा हुआ दर्ज Reviewed by dainik madhur india on 2:27 AM Rating: 5

No comments:

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल
भारत देश में कही भी पत्रकारिता करने हेतु संपर्क करे संपादक प्रदीप मिश्रा-8770089979
Powered by Blogger.