कटनी नगर निगम महापौर निर्दलीय प्रत्याशी मंजूषा गौतम को चुनाव चिन्ह मटका मिलने से शहर में मची हलचल *समाजसेवी मंजूषा गौतम का समर्थन शहर की जनता ने आशीर्वाद देकर किया कटनी नगर में मटका अपना पुराना इतिहास दोहराने को तैयार है
*कटनी नगर निगम महापौर निर्दलीय प्रत्याशी मंजूषा गौतम को चुनाव चिन्ह मटका मिलने से शहर में मची हलचल
*समाजसेवी मंजूषा गौतम का समर्थन शहर की जनता ने आशीर्वाद देकर किया
कटनी नगर में मटका अपना पुराना इतिहास दोहराने को तैयार है
दैनिक मधुर इंडिया । कटनी
कटनी । नगर निगम निर्दलीय प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित होते ही शहर में चर्चाओं का दौर तेजी से होने लगा है गली गली चौराहे चौराहे चाय की दुकान पान की दुकान पर सरगर्मी दिखाई देने लगी है नगर की जनता के समीकरण बनते दिखाई दे रहे हैं ऊंट किस करवट बैठेगा यह तो समय ही तय करेगा निर्दलीय प्रत्याशियों में एक नाम जो शहर में गली-गली और नुक्कड़ में चर्चा का विषय बना हुआ है वह नाम है
समाजसेवी मंजूषा गौतम का जोकि जाना पहचाना चेहरा शहर के लिए है जनता उन्हें नाम और चेहरे के अलावा उनके सामाजिक कार्यों से उन्हें पहचानती है मंजूषा गौतम जो कि नगर निगम महापौर निर्दलीय प्रत्याशी है और चुनावी मैदान में पूरी हिम्मत ताकत और साहस के साथ खड़ी हुई है जनता का आशीर्वाद उनके साथ है उन्होंने जन-जन के बीच में अपनी सेवाएं कई वर्षों से लगातार दी है जिसके लिए मंजूषा गौतम कटनी शहर से लेकर दिल्ली तक जानी जाती हैं
ऐसा कहा जा रहा है कि उनके मैदान में खड़े होने से बड़ी-बड़ी पार्टियों की रातों की नींद और दिन का चैन उड़ा कर रख दिया है मंजूषा गौतम को निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव चिन्ह मटका मिलने से कटनी शहर में एक और चर्चा जोरों पर चलने लगी है लोगों का कहना है कि कटनी में दोबारा मटका आएगा और फिर इतिहास दोहराया जाएगा मंजूषा गौतम पंडित स्वर्गीय भोलानाथ गौतम जी की पुत्रवधू हैं और अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय और जिला प्रशासन से सम्मानित महिला है निर्विवाद और स्वच्छ छवि की उनकी पहचान देश में बनी हुई है आज इस चुनाव में अगर देखा जाए तो सभी प्रत्याशियों में सबसे वजनदार प्रत्याशी मंजूषा गौतम को माना जा रहा है मंजूषा गौतम ने कहा है हमारा देश लोकतांत्रिक देश है और सभी प्रत्याशियों को स्वच्छ और स्वस्थ चुनाव लड़ना चाहिए कटनी शहर का मतदाता जागरूक और समझदार है वह अपने मत का प्रयोग समझदारी और सोच समझकर ही करेगा बाकी जीत हार का फैसला जनता खुद तय करेगी और परिणाम समय आने पर सब के सामने होगा काम किया है
काम करेंगे जन-जन का सम्मान करेंगे वक्त है बदलाव का जनता बदलाव चाहती है
कटनी नगर निगम महापौर निर्दलीय प्रत्याशी मंजूषा गौतम को चुनाव चिन्ह मटका मिलने से शहर में मची हलचल *समाजसेवी मंजूषा गौतम का समर्थन शहर की जनता ने आशीर्वाद देकर किया कटनी नगर में मटका अपना पुराना इतिहास दोहराने को तैयार है
Reviewed by dainik madhur india
on
2:34 AM
Rating:

No comments: