*अनियमित भुगतान व अनियमितता के मामले में जिला विद्यालय निरीक्षक कुशीनगर पर गिर सकती हैं गाज*
दैनिक मधुर इंडिया । ब्यूरो श्याम बदन कुशीनगर उतर प्रदेश।
शासन ने लिया संज्ञान, हटाये जाने की चर्चा
उत्तरप्रदेश । शिकायतकर्ता नन्हकू सिंह की शिकायत को सीएम ने लिया संज्ञान, दिया कार्रवाई का निर्देश*
कुछ दिन पहले ही निलंबित हो चुके हैं बीएसए
सूत्रों की माने तो डीआईओएस की नियुक्ति के पूर्व भी भ्र्ष्टाचार के मामले में हो चुके हैं निलंबित
*शासन के निर्देश के विपरीत जिले के कई विद्यालयों में प्रबंधक का प्रभार संभालने, प्रेक्टिकल के नाम पर अवैध वसूली, प्रबन्ध संचालकीय विद्यालयों में अवैध निकासी आदि शिकायतों का मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान*
*शिक्षा निदेशक की जांच में दोषी पाये जाने की चर्चा*।अब जो चर्चा है कि जल्द हटाये जा सकते डीआईओएस, में कितनी सच्चाई हैं यह तो आने वाला समय बताएगा
चर्चाओं का बाजार गर्म, जिम्मेदारों में हड़कंप
अनियमित भुगतान व अनियमितता के मामले में जिला विद्यालय निरीक्षक कुशीनगर पर गिर सकती हैं गाज
Reviewed by dainik madhur india
on
3:01 AM
Rating:
Reviewed by dainik madhur india
on
3:01 AM
Rating:

No comments: