*बड़े ही हर्ष उल्लास से मनाया गया 102 वा महाजन्मउसव*
*नितेन्द्र मंडवाल मनावर धार । मधुर इंडिया न्यूज रिपोटर*
धार । ब्रह्मलीन 1008 श्री श्री गजानन्द जी महाराज बालीपुर बाबा जी साहेब का 102 जन्म वर्ष महाउत्सव सन्त श्री योगेश्वर जी महाराज एवं श्री सुधाकर जी महाराज जी के सानिध्य मे अम्बिका आश्रम शक्ति पिट बालीपुर मे होलिका पूर्णिमा को प्रति वर्ष मनाया जाता है ,परन्तु विगत दो वर्षों से कोरोना के वहज से प्रोगराम स्थगित कर दीये गये थे बाबा जी साहेब का 102 वा जन्म शताब्दी वर्ष में इस बार भक्तो का विशाल जन समूह उमड़ा तकरीबन दो लाख लोगों का आव गमन हुवा हर प्रदेश से व विदेश से भी भक्तो का आना हुवा एवं बड़े बड़े नेताओं का भी गुरु जी के दर्शन को आना जाना लगा रहा चाहे वो कोई भी पार्टी का हो ,पार्किंग वेवस्था आश्रम से तकरीबन 1 से 2 किलोमीटर की दूरी पर रखी गई थी एवं स्थानीय पुलिस प्रसासन का भी योगदान सराहनी रहा व बालीपुर के स्थानीय व आसपास के भक्त जनों ने अपनी पूरी ताकत लगते हुये कार्यक्रम को सफल बनाया एवं बालिकाओ ने सम्पूर्ण नगर को रंगोलियों से सजा कर उस पल को ऐतिहासिक रूप दिया व बालीपुर धाम को रोशनी में डुबोते हुए रात को भी दिन जैसा बना दिया,
भंडारा सुबह से लेकर देर रात तक चलता रहा हजारो की कतार में बैठ कर लाखो लोगो ने भंडारे का प्रसाद पाया
शिव जी के अभिषेक के पश्चात निकली सोभा यात्रा में छोटे बड़े मिलाकर तकरीबन 100 से ज्यादा दी.जे.व ढोल तासे बेंड व अन्याय ध्वनि यन्त्र भक्तगन लेकर पहुचे ओर जम कर नाचते गाते जयकारो के नारो के साथ गुलाल से फ़ाग उत्सव भी मनाया वेवस्थापको की जितनी भी तारीफ की जाये उतनी कम है लाखो कि तादात मे भक्तो का आना जाना हुआ परन्तु कीसी को भी किसी भी प्रकार की कोई असहजता नही हुई
मनावर से भी भक्तगणो ने बेंड एवं डी. जे. के साथ नाचते गाते बलीपुर तक पद यात्रा की पद यात्रा मे महिला बच्चे पुरुष व स्थानीय नेता भी शामिल हुए
बाबा जी के महाजन्मउत्सव में सवा लाख दुर्गा जी
चालीसा,सवालाख हनुमान जी चालीसा,व सत्ताईस लाख गायत्री मन्त्र जाप,एक सो आठ अखण्ड रामाय पाठ, एवं भजन संध्या का आयोजन बड़ा ही आकर्षण का केन्द्र रहा
उस ऐतिहासिक पल को भूलना सायद ही कीसी के लिये सम्भव हो ,
बड़े ही हर्ष उल्लास से मनाया गया 102 वा महाजन्मउसव*
Reviewed by dainik madhur india
on
2:55 AM
Rating:
Reviewed by dainik madhur india
on
2:55 AM
Rating:

No comments: