*अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा तमिलनाडु के मुख्यमंत्री का किया पुतला दहन*
*दैनिक मधुर इंडिया । सुनील वर्मा रिपोर्टर हरदा*
हरदा/ आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हरदा द्वारा आज शासकीय स्वामी विवेकानंद कॉलेज से मार्च निकालते हुए प्रताप टॉकीज पर प्रदर्शन कर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री का किया पुतला दहन विद्यार्थी परिषद की कार्यकर्ता अंजली राठौर ने बताया कि तमिलनाडु के तंजावुर में 12वीं की छात्रा लावण्या जो कि एक ईसाई मिशनरी स्कूल में पढ़ती हैं एवं स्कूल की नन द्वारा उसको धर्मपरिवर्तन के लिए उकसाना ओर दबाब डालना ओर जिस होस्टल में वहां रहती थी उस होस्टल वार्डन द्वारा उसे प्रताड़ित करना होस्टल की साफ-सफाई करवाना जैसी कई यातनाएं देना स्कूल द्वारा धर्मपरिवर्तन का बार-बार दबाव बनाना जिसका छात्रा लावण्या इनकार करती इस कारण कीटनाशक पीकर आत्महत्या कर लेती हैं नगर छात्रा प्रमुख प्राची राजपूत ने बताया कि जब विद्यार्थी परिषद उस मिशनरी स्कूल के खिलाफ करवाई के लिए एवं छात्रा को न्याय दिलाने को लेकर जब तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन के आवास पर प्रदर्शन करता हैं तो अभाविप के राष्ट्रीय पदाधिकारी को गिरफ्तार कर 14दिन की न्यायिक रिमांड पर भेज दिया जाता हैं जिसमे अभाविप की राष्ट्रीय महामंत्री निधि त्रिपाठी, राष्ट्रीय मंत्री मुथुलीगम,33कार्यकर्ता गिफ्तार किये जाते है आज अभाविप इस प्रदर्शन के माध्यम से तमिलनाडु सरकार को बताना चाहती हैं कि शिक्षा के मंदिर में धर्मांतरण को बढ़ावा देगी तो विद्यार्थी परिषद उसको विरोध करेगी और पूरे देश मे इस छात्र विरोधी सरकार को उखाड़ फेंकने ओर लावण्या को जब तक न्याय नही मिलता तब तक संघर्ष करती रहेगी प्रदर्शन में जिला संयोजक पुरुषोत्तम झिंझोरे, प्रांत कार्यकरणी सदस्य सुमंत बाष्ठ,मयंक काले नगर मंत्री निखिल चंद्रवंशी, रीना बिल्लोरे, अपेक्षा काले,दीपाली वर्मा , नेहा काले,नीलम,दीपाली वर्मा,श्रद्धा ,पायल,
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा तमिलनाडु के मुख्यमंत्री का किया पुतला दहन*
Reviewed by dainik madhur india
on
4:58 AM
Rating:
Reviewed by dainik madhur india
on
4:58 AM
Rating:

No comments: