इमानदार बेटियां रास्ते में पड़ा मिला 2.24 लाख रुपयों से भरा बैग, लौटाया तो किसान ने दिया 10-10 हजार का इनाम
*इमानदार बेटियां रास्ते में पड़ा मिला 2.24 लाख रुपयों से भरा बैग, लौटाया तो किसान ने दिया 10-10 हजार का इनाम*
दैनिक मधुर इंडिया।रिपोर्टर नारायण राठौर।
सक्ती/-: दुनिया में आज भी ईमानदार लोगों की कमी नहीं है। किसी का खोए हजारों-लाखों रुपए या कीमती सामान लौटाकर कई लोग मिसाल पेश कर रहे हैं। ऐसा ही कुछ जांजगीर-चांपा की 2 बेटियों ने कर दिखाया है। दरअसल सेफाली व सुलोचना नामक 2 युवतियों को शुक्रवार को रास्ते में रुपयों से भरा बैग मिला था। उसमें 2 लाख 24 हजार 500 रुपए थे। युवतियों ने ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए उक्त बैग स्थानीय थाने को सुपुर्द कर दिया। इधर किसान ने रुपए गुम होने की सूचना चांपा थाने में दी थी। जैसे ही युवतियां रुपयों से भरा बैग लेकर पहुंचीं, पुलिस ने किसान को थाने बुलवाकर बैग सौंप दिया। इससे खुश होकर किसान ने दोनों युवतियों को 10-10 हजार रुपए का इनाम दिया। वहीं एसपी ने उन्हें उपहार देकर सम्मानित किया
गौरतलब है कि सक्ती थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पासीद निवासी किसान जीवन लाल राठौर शुक्रवार को धान बिक्री से मिली रकम को केसीसी लोन का बकाया 2 लाख 24 हजार 500 रुपये जमा करने यूनियन बैंक चांपा जा रहा था। उसने ये रुपए एक बैग में रखे थे। वह रेलवे ओवरब्रिज क्रॉस कर रहा था कि रुपयों से भरा बैग गिर गया
जब वह बैंक पहुंचा तो बैग न पाकर सीधा चांपा थाने पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई। सूचना मिलते ही चांपा पुलिस ने एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव को घटना से अवगत कराकर एएसपी अनिल सोनी व एसडीओपी पद्मश्री तवर के मार्गदर्शन में ओव्हर ब्रीज के नीचे जवाहरपारा चांपा आसपास के लोगों से पूछताछ की गई।
युवतियों ने रुपए मिलने की दी जानकारी
पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान 2 युवतियां सेफाली कर्ष व सुलोचना महंत ने खुद आकर बताया कि उन्हें रुपयों से भरा थैला मिला है, जिसे थाना लाकर उनके द्वारा उक्त पैसा किसान जीवन लाल राठौर को सुपुर्द किया गया। उक्त बालिकाओं के द्वारा मानवीय दृष्टिकोण रखते हुए "गुड सेमेटेरियन" होने का परिचय दिया गया।
किसान ने दोनों को दिए नगद इनाम
रुपए मिलने से खुश किसान ने दोनों युवतियों को 10-10 हजार रुपए प्रोत्साहन स्वरूप (Price) दिए। वहीं एसपी ने भी उन्हें उपहार देकर प्रोत्साहित किया तथा भविष्य में भी इसी प्रकार नेक कार्य करने व पुलिस का सहयोग करने की अपील की है।
इस प्रकार चांपा पुलिस की सक्रियता से एक किसान के मेहनत की गाढ़ी कमाई उसे मिल गई। उक्त कार्य में एसआई नागेश तिवारी, प्रधान आरक्षक अजय चतुर्वेदी, आरक्षक ईश्वरी राठौर, रोहित कहरा व महिला आरक्षक सविता पटेल का सराहनीय योगदान रहा।
इमानदार बेटियां रास्ते में पड़ा मिला 2.24 लाख रुपयों से भरा बैग, लौटाया तो किसान ने दिया 10-10 हजार का इनाम
Reviewed by dainik madhur india
on
5:14 AM
Rating:
Reviewed by dainik madhur india
on
5:14 AM
Rating:

No comments: