*म.प्र.अनुसूचित जाति-जनजाति अधिकारी कर्मचारी संघ(अजाक्स) का धरना प्रदर्शन प्रारंभ*
*दैनिक मधुर इंडिया । शाहरुख बाबा ब्यूरो हरदा*
हरदा- अनुसूचित जाति-जनजाति अधिकारी कर्मचारी संघ (अजाक्स) का अपनी विभिन्न मांगों के लेकर हरदा जिला मुख्यालय पर वीर तेजा जी चोक पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन छात्र संगठन, अम्बेडकर छात्र संगठन सहित अन्य सामाजिक संघठनो के साथ धरना पदर्शन प्रारभ ।
*मांगे इस प्रकार है-*
1.प्रमोशन में आरक्षण पूर्व की भांति यथावत रखा जावे।
2.बैकलॉग के रिक्त पदों पर अविलंब भर्ती कर अजा/अजजा के शिक्षित बेरोजगारों को नोकरी के अवसर प्रदान किये जावे।
3. आउटसोर्सिंग प्रथा पूर्णतः बंद कर अजा/अजजा के बेरोजगार को संविधान में लिखित प्रावधानों के मुताबिक नोकरी दी जावे।
4. प्रदेश भर के कोटवारों के मानदेय में सुधार किया जावे।
5. नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायत के सफाई कर्मचारियों को शीघ्र स्थाई किया जाए ।
6. अनुसूचित जाति जनजाति छात्रावासों में शत-प्रतिशत छात्रों को प्रवेश दिया जाए एवं छात्रों को पूर्ण छात्रवृत्ति प्रदान की जाए
7. वन अधिकार पट्टा शीघ्र दिया जाए
8. रोजगार गारंटी के तहत मजदूरों को दी जा रही ₹193 दैनिक मजदूरी बढ़ाया जाए
जैसी अन्य ज्वलन्त समस्याओं को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन वीर तेजाजी चोक पर सुबह 10 बजे से अपराह्न 05 बजे तक किया जा रहा है।
म.प्र.अनुसूचित जाति-जनजाति अधिकारी कर्मचारी संघ(अजाक्स) का धरना प्रदर्शन प्रारंभ
Reviewed by dainik madhur india
on
3:02 AM
Rating:
Reviewed by dainik madhur india
on
3:02 AM
Rating:

No comments: