मध्यप्रदेश में अब मेरा गांव-मेरा तीर्थ योजना* *कृषि मंत्री कमल पटेल के गृह जिले हरदा के गांव बारंगा से हुई इस योजना की शुरुआत*
*मध्यप्रदेश में अब मेरा गांव-मेरा तीर्थ योजना*
*कृषि मंत्री कमल पटेल के गृह जिले हरदा के गांव बारंगा से हुई इस योजना की शुरुआत*
*दैनिक मधुर इंडिया ।शाहरुख बाबा ब्यूरो हरदा*
हरदा/ भोपाल। मध्यप्रदेश में तीर्थाटन योजना के बाद प्रदेश में मेरा गांव- मेरा तीर्थ योजना शुरू होने वाली है। इस योजना के अंतर्गत मध्य प्रदेश के 52 जिलों के 55 903 गांव में लागू करने की तैयारी सरकार कर रही है। इस योजना के पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत किसान नेता एवं प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल के गृह जिले हरदा में उनके गृह ग्राम बारंगा से शुरू हो गई है। रविवार को मंत्री पटेल के गांव बारंगा में विधिवत गांव वाले इकट्ठा हुए ,मंच सजाया और मेरा गांव -मेरा तीर्थ बनाने की शपथ ली।
लिया ग्राम वासियों के साथ मंत्री पटेल ने गांव को नशा मुक्त, सामाजिक समरसता के साथ गौवंश आधारित खेती और गऊपालन करने, ग्राम बारंगा को आदर्श गांव बनाने के साथ मेरा गांव ही मेरा तीर्थ होगा का संकल्प लिया।
मध्यप्रदेश में अब मेरा गांव-मेरा तीर्थ योजना*  *कृषि मंत्री कमल पटेल के गृह जिले हरदा के गांव बारंगा से हुई इस योजना की शुरुआत*
 
        Reviewed by dainik madhur india
        on 
        
3:14 AM
 
        Rating: 
      
 
        Reviewed by dainik madhur india
        on 
        
3:14 AM
 
        Rating: 

No comments: