शहडोल सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह मरावी अपने अल्पवास में किया छात्रावास का निरीक्षण कई वैवाहिक कार्यक्रमों में हुई सम्मिलत
शहडोल सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह मरावी अपने अल्पवास में किया छात्रावास का निरीक्षण
कई वैवाहिक कार्यक्रमों में हुई सम्मिलत
दैनिक मधुर इंडिया। मुकेश अग्रवाल
राजेन्द्रग्राम।बीते दिनांक शहडोल सांसद हिमाद्री सिंह मरावी जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ में निर्मित सीनियर आदिवासी कन्या छात्रावास पोंड़की में निरीक्षण किया तथा छात्रावास में निवास कर रही छात्र छात्राओं से रुबरु होकर उनसे छेम कुसल पूंछा।
सांसद हिमाद्री सिंह छात्राओं को मेन्यू केे अनुसार मिलने वाले भोजन नास्ते आदि की चर्चा की जहां छात्राओं ने सांसद से बताया कि छात्रावास में हम षिक्षा ग्रहण करने वाली छात्राओं को नियमित समय पर चाय नास्ते भोजन की मेन्यू के अनुसार व्यवस्था की जा रही है जहां हम छात्रायें छात्रावास मे रहकर षिक्षा को ग्रहण कर रही है।
विदित हो कि आदिवासी कन्या छात्रावास पोड़की 1 जनवरी 2016 को संचालित हुआ था जिस छात्रावास की अधीक्षिका श्रीमती उर्मिला सिंह द्वारा छात्रावास की देखरेख की जा रही है इस छात्रावास में स्वीकृत 50 बेड, छात्रावास में पूर्णतः शत प्रतिषत बालिकायें उपस्थित होकर षिक्षा ग्रहण कर रही है।
शहडोल सांसद हिमाद्री सिंह शहडोल संभाग अनूपपुर जिले में कई जगह चल रहे सामाजिक वैवाहिक कार्यक्रमों में सम्मिलित हुई तथा वर वधुओं को आषीर्वाद प्रदान किया एवं दिल्ली को प्रस्थान कर गई।
शहडोल सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह मरावी अपने अल्पवास में किया छात्रावास का निरीक्षण कई वैवाहिक कार्यक्रमों में हुई सम्मिलत
Reviewed by dainik madhur india
on
5:39 AM
Rating:
Reviewed by dainik madhur india
on
5:39 AM
Rating:


No comments: