लकड़ी का ठेला टपरा बना कर रहे किराना दुकान में लगी आग
50 से 60 हजार का सामान हुआ खाक
दैनिक मधुर इंडिया। मुकेश अग्रवाल
राजेन्द्रग्राम। दिनांक 21.02.2022 को मुख्यालय राजेन्द्रग्राम वार्ड क्रमांक 1 के निवासी राजेष कुमार पिता स्व. महेष दुबे उम्र 39 वर्ष मुख्यालय राजेन्द्रग्राम के रीवा अमरकंटक मुख्य मार्ग हनुमान चौक के सामने सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र पुष्पराजगढ़ रोड शाला मार्केट के सामने लकड़ी का ठेला टपरा बनाकर किराना की दुकान कर अपना एवं अपनी बूढ़ी मां का पेट पालते रहे है जहां 21.02.2022 को सुबह किन्ही अज्ञात व्यक्तियों द्वारा कचड़े मे रखी पॉलीथिन को जलाने से ठेला टपरा मे आग लग गई। जहां रखा किराने का सामान लगभग 50-60 हजार का सामान जलकर राख हो गया वहीं ठेला टपरा से लगी ऋतुराज गुप्ता की किराना दुकान में आग पकड़ने से लगभग 10 हजार का सामान खाक हो गया।
फरियादी गणों द्वारा थाना राजेन्द्रग्राम में प्राथमिक सूचना दे दी गई है जहां आगजनी क्रमांक 1/2022 कायम कर जांच में लिया गया है।
लकड़ी का ठेला टपरा बना कर रहे किराना दुकान में लगी आग 50 से 60 हजार का सामान हुआ खाक
Reviewed by dainik madhur india
on
5:42 AM
Rating:
Reviewed by dainik madhur india
on
5:42 AM
Rating:

No comments: