*आमिर पटेल हरदा विधानसभा ब्लाक प्रभारी नियुक्त*
*दैनिक मधुर इंडिया । शाहरुख बाबा ब्यूरो हरदा*
हरदा/ जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओम पटेल द्वारा एवं पूर्व विधायक आरके दोगने टिमरनी पूर्व प्रत्याशी अभिजीत शाह की सहमति से हरदा एवं टिमरनी विधानसभा के ब्लॉक प्रभारियों की सूची जारी की है हरदा विधानसभा आमिर पटेल भागीरथ पटेल हंडिया रामविलास पटेल खिड़कियां शिवदास सिंह मगरधा आनंद पटेल सोनतलाई एवं टिमरनी विधानसभा में राजेश अग्रवाल करताना अतुल पटेल टिमरनी गंगाराम गुर्जर रेहटगांव राधेश्याम सनखेरे ब्लॉक का प्रभार नियुक्त किया गया है नवनियुक्त प्रभारियों की नियुक्ति पर समस्त कांग्रेसजनों द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएं दी
आमिर पटेल हरदा विधानसभा ब्लाक प्रभारी नियुक्त
Reviewed by dainik madhur india
on
6:10 AM
Rating:
Reviewed by dainik madhur india
on
6:10 AM
Rating:

No comments: