3 लाख 43 हजार का शौचालय ताले के हवाले
राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया । भोपाल पवन शर्मा
राजगढ़ । जिले के जैतपुर गांव पंचायत का मामला एक तरफ सरकार स्वच्छता अभियान पर करोड़ों रूपए खर्च कर रही है वहीं सरकार के ही नुमाइंदे स्वच्छता अभियान को पलीता लगाने पर तुले हुए हैं।
शौचालय निर्माण हेतु सरकार दिल खोलकर बजट देती है जिसका अंदाजा लगाया जा सकता है कि गांव में एक प्रधानमंत्री आवास निर्माण के लिए 1लाख 50 हजार रूपए की राशी देती है वहीं लगभग उसी अनुपात में बने सामुदायिक शौचालय के लिए दो गुना पैसा दे रही है 3 लाख 43 हजार रूपए स्वीकृत किए हैं। इन 3लाख 43 हजार के सामुदायिक शौचालय भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गए। खिलचीपुर जनपद पंचायत की जैतपुरा कला पंचायत द्वारा 3लाख 43 हजार रूपए का शौचालय बनाकर ताले के हवाले कर रखा है।शौचालय के बाहर फैली गंदगी से ऐसा प्रतीत होता है कि शौचालय में ताला लगाने से लोग बाहर ही पेशाब करते हैं गंदगी फैला रहे हैं।
इस मामले में जब पंचायत सचिव गिरीश शर्मा से बात की तो उन्होंने बताया कि अंदर कुछ टेक्निकल समस्या है ।
सचिव के इस बेतुके कथन पर सवाल खड़ा होता है कि आखिर यह शौचालय उप यंत्री की निगरानी में नहीं बना क्या??
और यदि उप यंत्री की निगरानी में बना है तो फिर किस बात की टेक्निकल समस्या। आई है यह भी शौचने वाली बात वही जब
इस मामले में तत्कालीन उप यंत्री एवं वर्तमान उप यंत्री से बात की तो दोनों एक दूसरे की जिम्मेवारी बताकर अपने कर्तव्य से पल्ला झाड़ने लगे। जबकि देश के प्रधानमंत्री स्वछयत को लेकर हर दम प्यास कर रहे वही कही कहीं ग्राम पंचायतों में स्वच्छता की धज्जियां उड़ाई जा रही है जिसका उदाहरण आज जेतपुरा ग्राम पंचायत में देखने को मिला इससे साफ मालूम होता है कि जब मेन रोड पर ही इस प्रकार की गंदगी फैली हुई है और ग्राम पंचायतों का क्या हाल हो रहा होगा इसे अधिकारियों की अनदेखी सामने आ रही है
3 लाख 43 हजार का शौचालय ताले के हवाले
Reviewed by dainik madhur india
on
5:59 AM
Rating:
Reviewed by dainik madhur india
on
5:59 AM
Rating:



No comments: