*कलेक्टर ने की साप्ताहिक जनसुनवाई, 22 लोगों ने प्रस्तुत किए आवेदन*
दैनिक मधुर इंडिया। विशेष संवादाता रेखा चौधरी
अनूपपुर / आम आदमी की समस्याओं के निराकरण के लिए आयोजित की जाने वाली साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत कलेक्ट्रेट सभागार में कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना की अगुवाई में विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा जनसुनवाई में आए लोगों की समस्याओं को सुना गया। जनसुनवाई में जिले के विभिन्न स्थानों से अपनी समस्याएं लेकर आए 22 लोगों ने आवेदन-पत्र प्रस्तुत किए, जिनमें से 4 आवेदन सीएम हेल्पलाईन पोर्टल पर दर्ज कर विभागीय आवश्यक कार्यवाही हेतु संबंधित विभाग को प्रेषित किया गया है तथा शेष 18 आवेदनों को त्वरित निराकरण कर आवष्यक कार्यवाही करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
जनसुनवाई में वार्ड क्र. 10 अनूपपुर के चम्मू सिंह पेन्द्राम ने बीपीएल राशन कार्ड में पत्नी तथा पुत्री का नाम दर्ज कराने, तहसील अनूपपुर के ग्राम सेन्दुरी की निवासी रामवती राठौर ने धान उपार्जन केन्द्र कृषि उपज मण्डी ओपेन शेड अनूपपुर से विक्रय किए गए धान की राषि दिलाए जाने, तहसील कोतमा के ग्राम लेदरा निवासी दिलीप सिंह धुर्वे तथा राम सिंह राठौर ने विद्युत विभाग द्वारा विद्युत कनेक्शन प्रदान करने में अत्यधिक विलम्ब किए जाने, तहसील पुष्पराजगढ़ के ग्राम मानपुर के ग्रामवासियों ने ग्राम पंचायत पड़रीखार में मुख्य मार्ग बेनीबारी से श्याम बाई के घर तरफ बनाई गई सड़क निर्माण कार्य की जांच के संबंध में आवेदन प्राप्त हुए।
कलेक्टर ने की साप्ताहिक जनसुनवाई, 22 लोगों ने प्रस्तुत किए आवेदन*
Reviewed by dainik madhur india
on
2:30 AM
Rating:
Reviewed by dainik madhur india
on
2:30 AM
Rating:


No comments: