*सक्ती के सोंठी रेलवे केबिन के पास ट्रेन से कट कर दोनों लोगो की मौत* *यह हादसा आज सुबह लगभग 11.45 बजे की घटना है*
*सक्ती के सोंठी रेलवे केबिन के पास ट्रेन से कट कर दोनों लोगो की मौत*
*यह हादसा आज सुबह लगभग 11.45 बजे की घटना है*
दैनिक मधुर इंडिया।रिपोर्टर नारायण राठौर।
जांजगीर/- जैसा कि सक्ती के सोंठी रेलवे केबिन के पास ट्रेन से कट कर दोनों लोगो की मौत हो गई है यह हादसा आज सुबह लगभग 11.45 बजे की घटना है मिली जानकारी के मुताबिक मालखरौदा ब्लाक के ग्राम पंचायत घोघरी के रहने वाले चार लोग रिश्तेदार की सगाई समारोह में शामिल होने भांठापारा गए हुए थे जो आज साउथ बिहार दुर्ग - दानापुर एक्सप्रेस से सक्ती स्टेशन पर उतरे और घोघरी जाने के लिए पटरी के किनारे चलते हुए बस पकड़ने के लिए टेमर फाटक की तरफ जा रहे थे इसी दौरान रेलवे जी एम का स्पेसल सलून आ गई और दोनों चपेट में आ गए बता दे की दानापुर एक्सप्रेस से चार लोग उतरे थे जिसमें दो मृतक , एक महिला और एक बच्चा शामिल है।
सक्ती पुलिस के मुताबिक, दानापुर एक्सप्रेस से चार लोग उतरे थे, जिसमें दो लोग, खुशी दास महंत और अमत दास महंत की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं एक महिला और एक बच्चा सुरक्षित है. सभी आपस में रिश्तेदार है।
*सक्ती के सोंठी रेलवे केबिन के पास ट्रेन से कट कर दोनों लोगो की मौत* *यह हादसा आज सुबह लगभग 11.45 बजे की घटना है*
Reviewed by dainik madhur india
on
1:44 AM
Rating:
Reviewed by dainik madhur india
on
1:44 AM
Rating:


No comments: