माय वोट इज माय फ्यूचर पॉवर ऑॅफ वन वोट पर पांच क्विज प्रतियोगिताओं का किया जाएगा आयोजन* *ऑनलाईन प्रविष्टि भेजे जाने की अंतिम तिथि 15 मार्च*

*माय वोट इज माय फ्यूचर पॉवर ऑॅफ वन वोट पर पांच क्विज प्रतियोगिताओं का किया जाएगा आयोजन*  

*ऑनलाईन प्रविष्टि भेजे जाने की अंतिम तिथि 15 मार्च*

दैनिक मधुर इंडिया । विशेष संवाददाता रेखा चौधरी


अनूपपुर / अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सरोधन सिंह ने बताया है कि राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता में शैक्षणिक संस्थानों की भागीदारी को प्रोत्साहित करने की थीम अंतर्गत माय वोट इज माय फ्यूचर पॉवर ऑफ वन वोट पर पांच प्रकार की प्रतियोगिताएं जिसमे क्विज कान्टेस्ट, वीडियो मेकिंग, पोस्टर डिजाईन, संगीत कान्टेस्ट एवं स्लोगन कान्टेस्ट सभी उम्र के लिए आयोजित की जानी है। प्रतियोगिता मे भाग लेने वालों को अपना पंजीयन आयोग की वेबसाईट https://ecisveep.nic.in/contest पर कर सकते है तथा अपनी प्रविष्टि आयोग को ईमेल आईडी voter-contest@eci.gov.in  पर भेजी जानी है। प्रविष्टि भेजे जाने की अंतिम तिथि 15 मार्च 2022 है। 
              अपर कलेक्टर श्री सिंह ने जिला षिक्षा अधिकारी, जनजातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त, जिले के सभी शासकीय महाविद्यालयों के प्राचार्यों तथा शा. पॉलीटेक्निक महाविद्यालय व जिले के समस्त शासकीय आई.टी.आई. के प्राचार्यों को पत्र भेजकर निर्देशित किया है कि अपने अधीनस्थ शैक्षणिक संस्थाओं के माध्यम से इस प्रतियोगिता का व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए पाँचों प्रकार के प्रतियोगिताओं में भाग लेने हेतु अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को प्रेरित करें।
माय वोट इज माय फ्यूचर पॉवर ऑॅफ वन वोट पर पांच क्विज प्रतियोगिताओं का किया जाएगा आयोजन* *ऑनलाईन प्रविष्टि भेजे जाने की अंतिम तिथि 15 मार्च* माय वोट इज माय फ्यूचर पॉवर ऑॅफ वन वोट पर पांच क्विज प्रतियोगिताओं का किया जाएगा आयोजन*    *ऑनलाईन प्रविष्टि भेजे जाने की अंतिम तिथि 15 मार्च* Reviewed by dainik madhur india on 2:47 AM Rating: 5

No comments:

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल
भारत देश में कही भी पत्रकारिता करने हेतु संपर्क करे संपादक प्रदीप मिश्रा-8770089979
Powered by Blogger.