*मलेरिया से बचाव हेतु मलेरिया ऑफ औषधि का हाईरिस्क 18 गांवों के लोगों को किया गया लाभान्वित*
दैनिक मधुर इंडिया। मुकेश अग्रवाल
अनूपपुर / आयुष मलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत आयुष विभाग द्वारा हाई रिस्क मलेरिया प्रभावित 18 ग्रामों में मलेरिया से बचाव हेतु औषधि मलेरिया ऑफ का वितरण 6 चरणों में वित्तीय वर्ष 2021-22 में किया गया है। उक्ताशय की जानकारी देते हुए जिला आयुष अधिकारी डॉ. कोकिला सारीवान ने बताया है कि विकासखण्ड जैतहरी के ग्राम अंजनी, विकासखण्ड पुष्पराजगढ़ के ग्राम हर्रई, मानपुर, उमनिया, बौरा, पिपरखुटा, घोटईकला, जैतहरी, कस्तूरी, मेक, केशवानी, गिरारीखुर्द, बेलडोंगरी, तुलरा, विकासखण्ड अनूपपुर के ग्राम छुलहा, छिल्पा, बहेरहा, सोनकला के ग्रामीणों को लाभान्वित किया गया है। उन्होंने बताया कि विभागीय गतिविधियों के तहत जिले के आयुष औषधालयों द्वारा स्वास्थ्य शिविर लगाकर 458, योग शिविर लगाकर 254 तथा जागरूकता शिविर के माध्यम से 347 लोगों को लाभान्वित किया गया है।
मलेरिया से बचाव हेतु मलेरिया ऑफ औषधि का हाईरिस्क 18 गांवों के लोगों को किया गया लाभान्वित*
Reviewed by dainik madhur india
on
2:52 AM
Rating:
Reviewed by dainik madhur india
on
2:52 AM
Rating:

No comments: