गाँव जलोद में संत श्री 1008 मंगलदास जी महाराज के करकमलों द्वारा श्री देवनारायण की मूर्ति स्थापना कि शोभायात्रा निकाली

गाँव जलोद में संत श्री 1008 मंगलदास जी महाराज के करकमलों द्वारा श्री देवनारायण की मूर्ति स्थापना कि शोभायात्रा निकाली

दैनिक मधुर इंडिया । से संवाददाता दयाराम चंद्रवंशी


खचरौद । मध्यप्रदेश उज्जैन के खाचरोद तहसील के ग्राम जलोद मैं श्री देवनारायण भगवान की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया गया देवनारायण मंदिर पर सुबह मूर्तियों का जल व दूध से अभिषेक किया गया गंगाजल की शोभायात्रा निकाली गई संत श्री मंगलदास जी महाराज गाँव जलोद में आगमन हुए ओर जिसमें ग्रामीण के सहयोग और मंदिर के कार्यकर्ता ने गांव में चल समारोह निकाला जिसमें ग्रामीणों ढो़ल बैडबाजे पर खुब नाचे और थिरकते नजर आय


 इस अवसर पर विधि विधान से देवनारायण भगवान की मूर्ति की स्थापना कर यज्ञाचार्य जी ने कहा देवी-देवता हमारी आस्था का प्रतीक और प्रेरणा के स्रोत होते है उन्होंने कहा कि समाज के उत्थान के लिए शिक्षा आवश्यक है शिक्षा से जागरूकता आती है नौकरी हो या व्यवसाय सभी के लिए ज्ञान आवश्यक है तकनीक से पशुपालन और खेती से भी अच्छी आमदनी प्राप्त कर सकते है  इससे पूर्व सुबह 7 बजे से यज्ञ प्रारंभ हुआ यज्ञ में बैठे यजमान कि प्रथम बोली नारायण चौधरी समरथ गुर्जर मागीलाल जी जमाई बाबूलाल चौधरी बालुजी चोधरी इन भक्त कि बोली लगाकर यज्ञ में बेठे ओर यज्ञ सम्पन्न हुआ इसके बाद दोपहर में देवरानारायण भगवान भोणाजी साढू माता कारा गोरा भेरुजी ग्वाल बाबजी लाम्फो जी गणेश जी की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की गई ग्रामीण के सहयोग से वह ग्रामीण कार्यकर्ता उपस्थित रहै यज्ञाचार्य ने गोमाता के लिए भी सदेश दिया व पुरे गाँव वाले ने यज्ञ नारायण भगवान कि आरती व प्रसाद वितरण कि गए
गाँव जलोद में संत श्री 1008 मंगलदास जी महाराज के करकमलों द्वारा श्री देवनारायण की मूर्ति स्थापना कि शोभायात्रा निकाली गाँव जलोद में संत श्री 1008 मंगलदास जी महाराज के करकमलों द्वारा श्री देवनारायण की मूर्ति स्थापना कि शोभायात्रा निकाली Reviewed by dainik madhur india on 1:52 AM Rating: 5

2 comments:

  1. https://uniinfos.com/devnarayan-ji/

    ReplyDelete
  2. भगवन देवनारायण जी
    https://uniinfos.com/devnarayan-ji/

    ReplyDelete

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल
भारत देश में कही भी पत्रकारिता करने हेतु संपर्क करे संपादक प्रदीप मिश्रा-8770089979
Powered by Blogger.