*मेडतवाल समाज ने निकाली मां फलोदी की शोभायात्रा*
दैनिक मधुर इंडिया। न्यूज रिपोर्टर हेमराज वर्मा खुजनेर/
राजगढ़। मेड़तवाल समाज खुजनेर द्वारा बसंत पंचमी के महापर्व पर मां फलोदी की शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गो में निकाली। जिसमें बच्चे महिला पुरुष आदि समाज जन लोग शामिल हुए। यात्रा का नगर खुजनेर में जलपान पुष्प वर्षा कर समाज के कई लोगों ने व अन्य समाज ने स्वागत किया। वही यात्रा का प्रेस क्लब खुजनेर ऑफिस एमएच मंसूरी के द्वारा भी मां फलोदी यात्रा के वरिष्ठयोजनों का हार फूल माला से शानदार स्वागत किया गया। समाज के वरिष्ठ व भाजपा के कद्दावर नेता श्री केदार जी काका ने इस शानदार स्वागत के लिए प्रेस क्लब खुजनेर को और नगर खुजनेर के नागरिकों को धन्यवाद दिया। वह देश में अमन चैन भाईचारा बना रहे इसकी भी प्रार्थना मां फलोदी से की तथा देश से कोरोना और हर बीमारी हर तकलीफ हमेशा के लिए समाप्त हो जाए। ऐसी भी प्रार्थना की इस मौके पर अखिल भारती मेडतवाल समाज पदाधिकारी श्री केदार काका
श्रीनाथजी दास नगर अध्यक्ष
श्री बृज किशोर जी पटेल महामंत्री
नवयुवक संघ अध्यक्ष रजत दाख
अनिल गुप्ता
अरविंद वीआईपी
मंगलम पटेल
आदित्य जुलानिया
आयुष दाख़
पुरुषोत्तम जी दाग
गिरीश जी मार साहब
मोहनलाल जी जुलानिया
नवनीत जी पटेल नेताजी
श्याम जी लिंबोदा
लाला लिंबोदा
सुनील गुप्ता गागोरनी
सुरेश सेठ गागोरनी
द्वारका प्रसाद लिंबोदा
राजेश गुप्ता लाला लिंबोदा
निलेश जी भ्याना
पिंटू गुप्ता
मुकेश जी आचोलिया
मोहना आचोलिया
रमेश जी भंडारी होटल
लल्ला सेठ जी बाबू दादा कपड़ा
गिर्राज जी भगत रेडीमेड
राजू भगत गारमेंट सत्तू गुप्ता आरटीओ राजेंद्र जी मेडिकल मंगलेश गुप्ता श्याम जी किराना
वही महिला मंडल से दीपिका भंडारी नगर अध्यक्ष
रंजना दाग
वंदना गुप्ता
सुनीता गुप्ता
व अन्य समाज जन मौजूद रहे।
मेडतवाल समाज ने निकाली मां फलोदी की शोभायात्रा*
Reviewed by dainik madhur india
on
1:57 AM
Rating:
Reviewed by dainik madhur india
on
1:57 AM
Rating:


No comments: