जाम्भाणी भागवत कथा में तृतीय दिवस कथा सुनने श्रद्धालु बहुत अधिक संख्या में कथा प्रांगण में पहुंचे* *जाम्भाणी भागवत कथा का तृतीय दिवस*

*जाम्भाणी भागवत कथा में तृतीय दिवस कथा सुनने श्रद्धालु बहुत अधिक संख्या में कथा प्रांगण में पहुंचे*

*जाम्भाणी भागवत कथा का तृतीय दिवस*

*दैनिक मधुर इंडिया । शाहरुख बाबा जिला रिपोर्टर हरदा*


हरदा ।शहीद अमृता देवी विश्नोई गौशाला धनगांव में डिंडा ग्रुप बिश्नोई युवा ब्रिगेड के तत्वाधान में चल रही श्री जाम्भाणी भागवत कथा में तृतीय दिवस कथा सुनने श्रद्धालु बहुत अधिक संख्या में कथा प्रांगण में पहुंचे जिसमें सभी उम्र के लोगों ने पूज्य स्वामी सच्चिदानंद आचार्य जी की कर्णप्रिय वाणी से श्री कृष्ण जन्मोत्सव और श्री जंभेश्वर जी के जन्म उत्सव की कथा श्रवण की।  भगवान श्री कृष्ण की सुंदर झांकी सजाई गई बिश्नोई समाज के युवाओं के आर पार ग्रुप के द्वारा गौशाला समिति को ट्रैक्टर भेंट किया गया। स्वामी जी महाराज ने आर पार ग्रुप के सदस्यों को इस पुनीत कार्य के लिए पुष्पा हार पहना कर सम्मानित किया।


कल दिनांक 15 दिसंबर को भागवत जी में स्वामी जी के आह्वान पर सुबह 11:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक ओन्ली 29 बिश्नोई युवा ग्रुप के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।स्वामी जी ने रक्तदान के बारे में बताया कि वर्तमान में जिस प्रकार डेंगू का प्रकोप चल रहा है इस परिस्थिति में यदि आपके द्वारा किए गए रक्तदान से किसी के प्राण बच जाए तो उससे अच्छा कोई पुनीत कार्य नहीं है। अधिक से अधिक संख्या में कल रक्तदान करने के लिए स्वामी जी ने सभी श्रद्धालुओं को प्रेरित किया।
सुहागमल पंवार
जाम्भाणी भागवत कथा में तृतीय दिवस कथा सुनने श्रद्धालु बहुत अधिक संख्या में कथा प्रांगण में पहुंचे* *जाम्भाणी भागवत कथा का तृतीय दिवस* जाम्भाणी भागवत कथा में तृतीय दिवस कथा सुनने श्रद्धालु बहुत अधिक संख्या में कथा प्रांगण में पहुंचे*  *जाम्भाणी भागवत कथा का तृतीय दिवस* Reviewed by dainik madhur india on 5:03 AM Rating: 5

No comments:

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल
भारत देश में कही भी पत्रकारिता करने हेतु संपर्क करे संपादक प्रदीप मिश्रा-8770089979
Powered by Blogger.