*जनपद कुशीनगर पुलिस द्वारा किया गया सराहनीय कार्य-* *वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी-(02)*

*जनपद कुशीनगर पुलिस द्वारा किया गया सराहनीय कार्य-*

*वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी-(02)*

दैनिक मधुर इंडिया ब्यूरो चीफ श्याम बदन कुशीनगर उतर प्रदेश ।


उत्तरप्रदेश । थाना कप्तानगंज थाना कप्तानगंज पुलिस टीम द्वारा 01 नफर अभियुक्त विजय कुमार सिंह पुत्र राधेश्याम सिंह साकिन भड़सर खास थाना कप्तानगंज जनपद कशीनगर को गिरफ्तार कर अन्तर्गत मु0अ0सं0 215/2021 धारा 498A/304B भा.द.वि. व ¾ डीपी एक्ट में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*थाना रामकोला-*
थाना रामकोला पुलिस टीम द्वारा 01 नफर अभियुक्त राजू पुत्र स्व0 पारस साकिन पगार छपरा थाना रामकोला जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर अन्तर्गत मु0अ0सं0-372/2021धारा-436 भादवि  में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।


*जनपद कुशीनगर पुलिस द्वारा शान्ति भंग में की गयी निरोधात्मक कार्यवाही-*
जनपद कुशीनगर के विभिन्न थानों की पुलिस द्वारा नफर 14अभियुक्तों को शान्ति भंग में गिरफ्तार कर धारा 151 सीआरपीसी  के अन्तर्गत आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी।

*कार्यवाही एक नजर में =*
1.मोटर वाहन अधिनियम में की गयी कार्यवाही-सीज-0, ई-चालान-34 वाहन।
2.107/116 में की गयी कार्यवाही-मु0-95, व्यक्ति-476
3.वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी-(02)
*4.जनपद में कुल गिरफ्तारी–(कुल-16)*
*जनपद कुशीनगर पुलिस द्वारा किया गया सराहनीय कार्य-* *वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी-(02)* *जनपद कुशीनगर पुलिस द्वारा किया गया सराहनीय कार्य-*  *वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी-(02)* Reviewed by dainik madhur india on 5:56 AM Rating: 5

No comments:

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल
भारत देश में कही भी पत्रकारिता करने हेतु संपर्क करे संपादक प्रदीप मिश्रा-8770089979
Powered by Blogger.