पत्रकार के साथ हुए दुर्व्यवहार के लेकर जिले के सभी पत्रकारों में दिख रहा है भारी आक्रोश* *जांजगीर चांपा ज़िले के सभी पत्रकारों कलेक्टर एवं एसडीएम को धान खरीदी प्रभारी के ऊपर एफ आई आर करने के लिए ज्ञापन देंगे*
*पत्रकार के साथ हुए दुर्व्यवहार के लेकर जिले के सभी पत्रकारों में दिख रहा है भारी आक्रोश*
*जांजगीर चांपा ज़िले के सभी पत्रकारों कलेक्टर एवं एसडीएम को धान खरीदी प्रभारी के ऊपर एफ आई आर करने के लिए ज्ञापन देंगे*
*सभी पत्रकारों ने कहा बहुत निंदनीय घटना है*
दैनिक मधुर इंडिया रिपोर्टर।नारायण राठौर।
सक्ती/- जैसा कि जैजैपुर-भौथिया- धान खरीदी केंद्र पंजीयन क्रमांक 24 भौथिया मैं धान खरीदी प्रभारी अशोक चंद्रा के द्वारा बोरियों में से धान की चोरी कराई जा रही थी। इसकी सूचना पर वहां के पत्रकार विजय चंद्रा के द्वारा जब इसका वीडियो एवं फोटो खींचा गया तो प्रभारी अशोक चंद्रा के द्वारा पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार एवं गाली गलौज देते हुए उसको केंद्र से बाहर निकाल दिया।
पत्रकार के साथ हुए दुर्व्यवहार के लेकर जिले के सभी पत्रकारों में दिख रहा है भारी आक्रोश* *जांजगीर चांपा ज़िले के सभी पत्रकारों कलेक्टर एवं एसडीएम को धान खरीदी प्रभारी के ऊपर एफ आई आर करने के लिए ज्ञापन देंगे*
Reviewed by dainik madhur india
on
3:23 AM
Rating:
No comments: