नदी के बीच मझधार में फंसे 200 से अधिक किसान *खेती का काम करके घर लौट रहे थे किसान।* *नाव में तकनीकी खराबी होने से बीच में फंसी*

नदी के बीच मझधार में फंसे 200 से अधिक किसान

*खेती का काम करके घर लौट रहे थे किसान।*

*नाव में तकनीकी खराबी होने से बीच में फंसी*

दैनिक मधुर इंडिया । ब्यूरो श्याम बदन कुशीनगर उत्तर प्रदेश।


उत्तरप्रदेश। कुशीनगर जिले में नारायणी नदी के उस पार से खेती कर के करके किसान शुक्रवार के दिन लगभग 4:00 बजे शाम को अपने घर लौट रहे थे नाव में तकनीकी खराब होने के कारण नारायणी नदी के बीच मझधार में  6 घंटे तक लगभग तीन सौ लोगों की जिंदगी अटकी रही। स्‍थानीय लोगों की ह‍िम्‍मत और सूझबूझ से देर रात 11 बजे तक सभी किसानों को बचा लिया गया।

*हाड़ कंपा देने वाली ठंड में नदी के बीच मझधार में लगभग 7 फंसे रहे 300 किसान।*

घायल बरवा पट्टी क्षेत्र की है जहां खेती के काम से शाम 4 बजे घर लौट रहे लगभग 300 लोगों से भरी नाव तकनीकी खराबी के कारण नदी की बीच धार में फंस गई जिससे लोगो मे अफरातफरी का माहौल बन गया। इस हाड़ कंपा देने वाली ठंड में नदी के बीच मझधार में लगभग 6 से 7 घंटे तक किसान फंसे रहे।
*खेती करने के लिए नदी के उस पार गये थे किसान।*
जानकारी के मुताबिक बरवापट्टी के खैरटिया घाट से होते हुए बरवा पट्टी, अमवा दिगर, अमवा खास, विजपटवा, पिपरही, शुकुल पट्टी और कई गांव के लोग खेती करने नदी के उस पार जाते हैं। शाम 4 बजे खेती कर के घर लौटते वक्त लगभग 300 किसानों से भरी नाव नारायणी नदी के बीच मझधार में तकनीकी खराब होने के कारण 6 से 7 घंटा फसी रही समय से घर न पहुचने पर घर के लोग घबराने लगे जिसके बाद लोगों ने संपर्क किया तो बीच मझधार में फंसने की सूचना मिली। जिसके बाद ग्रामीण मौके पर पहुचे और सूझबूझ के साथ सभी लोगों को सही सलमात करीबन देर रात 11 बजे तक निकाला लिए गए।

*मौके पर पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू।*

घटनास्थल पर मौके पर पहुंचे अजय कुमार लल्लू ने कहां की कुशीनगर का एक बड़ा इलाका बिहार सीमा से सटे है सिर्फ बरवा पट्टी ही नहीं बल्कि खड्डा और हनुमानगंज थाना क्षेत्र की सीमा भी बिहार और नारायण नदी के किनारे हैं ऐसे में यह हर साल की समस्या है जान जोखिम में डालकर किसान खेती करना सीमावर्ती क्षेत्रों में बसे लोगों की मजबूरी है। अजय कुमार लल्लू ने यह भी दावा किया कि काफी बार विधानसभा में इस घटना पर पुल बनाने की मांग कर चुके हैं मगर सरकार की ओर से कोई सार्थक पहल नहीं हुई है इससे पहले यहां पर कई बड़े अनहोनी होते होते बची है।
नदी के बीच मझधार में फंसे 200 से अधिक किसान *खेती का काम करके घर लौट रहे थे किसान।* *नाव में तकनीकी खराबी होने से बीच में फंसी* नदी के बीच मझधार में फंसे 200 से अधिक किसान  *खेती का काम करके घर लौट रहे थे किसान।*  *नाव में तकनीकी खराबी होने से बीच में फंसी* Reviewed by dainik madhur india on 3:19 AM Rating: 5

No comments:

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल
भारत देश में कही भी पत्रकारिता करने हेतु संपर्क करे संपादक प्रदीप मिश्रा-8770089979
Powered by Blogger.