*महिला कांग्रेस के द्वारा स्थापना दिवस मनाया गया.*
दैनिक मधुर इंडिया डिंडोरी जिला ब्यूरो अजय कुमार झारिया
डिण्डौरी। ब्लाक महिला कांग्रेस गाड़ासरई में महिला कांग्रेस डिंड़ौरी अध्यक्ष श्रीमती संतोषी रामजी साहू के नेतृत्व में कांग्रेस के 137 वां स्थापना दिवस में पूज्य महात्मा गांधी जी के तेलीय चित्र पर फूल माला अर्पित कर मनाया गया इस अ वसर पर महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्रीमति संतोषी रामजी साहू ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्वतंत्रता और समता के संघर्ष की अग्रदूत, स्वराज के लक्ष्य पर अडिग और बाबा साहेब के नेतृत्व में संविधान निर्माण की प्रक्रिया का आगाज़ किया, सत्ता हस्तांतरण में अटूट विश्वास, देश की अखंडता एकता के लिए बलिदान दिया, बापू ने सत्याग्रह का मार्ग दिखाया।ऐसी सामाजिक राजनीतिक आर्थिक क्रान्ति की वाहक कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता होने पर मुझे गर्व है। कांग्रेस स्थापना दिवस पर पुनः सत्ताग्रही हिन्दुत्वववादि से अहिंसात्मक लड़ाई के लिए प्रतिबद्ध होंगे। हमारे लिये आज का दिन बहुत ही गर्व और गौरव का दिवस है।
*शानदार इतिहास*
________________
*कांग्रेस की स्थापना को लंबा सफर तय करते-करते 137 साल हो गए।
136 साल का त्याग बलि दान कुर्बानी का शानदार इतिहास स्वर्णिम अक्षरों में लिखा गया है तिरंगे झंडे वाली महात्मा गांधी जी की इस पार्टी में पूरे मुल्क को एक और अखंड रखा, हमारा इतिहास त्याग बलिदान और प्रतिबद्धता का रहा है देश की आजादी से लेकर नये भारत के निर्माण में कांग्रेस की भूमिका देशवासी जानते हैं कांग्रेस अपने शानदार इतिहास के साथ देश का वर्तमान एवं भविष्य है कांग्रेस पार्टी में बड़े बड़े महापुरुष हुये जिन्होंने आजादी के पहले देश को बनाने का सपना देखा वो आज हमारे बीच नहीं रहे शहादत दी देश को आजाद करवाया उन्हें हम श्रद्धापूर्वक नमन करते हैं, आजादी के बाद इंदिरा गांधी जी शहीद हो गई देश की एकता अखंडता के लिए राजीव गांधी जी शहीद हो गए, गांधी जी के, पंडित नेहरू जी के, सरदार पटेल जी के, मौलाना अब्दुल कलाम जी के नेतृत्व में कांग्रेस की विचारधारा नीतियां और कार्यक्रम को डॉ अम्बेडकर साहब ने संविधान का निर्माण किया और वो संविधान 70 सालों की परीक्षा में खरा उतरा है। इस अवसर पर ब्लाक महिला कांग्रेस अध्यक्ष लक्ष्मी बाई ठाकुर, रूकमणि बाई, जयंती बाई, किरण बाई, वैजयंती बाई, सुयन आयैयाम, श्रीमति बाई, शांता बाई एवं महिला कांग्रेस की पदाधिकारी उपस्थित रहीं।
महिला कांग्रेस के द्वारा स्थापना दिवस मनाया गया.*
Reviewed by dainik madhur india
on
7:12 AM
Rating:
Reviewed by dainik madhur india
on
7:12 AM
Rating:

No comments: