*ग्राम पंचायत क्यूटी में सार्वजनिक पेयजल कूप अधूरा सरकारी खजाने से राशि हो गई पूरा
आहरित*
दैनिक मधुर इंडिया डिंडोरी । जिला ब्यूरो अजय कुमार झारिया
डिण्डौरी । आदिवासी बहुल्य जिला डिंण्डौरी के जनपद पंचायत समनापुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत क्यूटी में भ्रष्टाचारी थमने का नाम नहीं ले रही है, बीते दिनों से लगातार खबरों का प्रकाशन हो रहा है, लेकिन जनपद में बैठे जिम्मेदार नुमाइंदों के कानों में जूं तक नहीं रेंग ती ऐसा ही एक ताजा मामला सार्वजनिक पेयजल कूप का प्रकाश में आया है, जिसमें सरपंच सचिव एवं उपयंत्री तीनों की मिलीभगत से सार्वजनिक पेयजल कूप निर्माण कार्य में भ्रष्टाचारी करते हुए, पूरी राशि फर्जी बिलों के माध्यम से आहरित कर ली गई है, जबकि निर्माण कार्य अभी भी अधूरा पड़ा हुआ है, कुँए के चारों तरफ कंक्रीट युक्त फर्श का निर्माण नहीं किया गया है, गौरतलब है कि ग्रामीणों द्वारा बताया गया है कि इसकी शिकायत 181 में भी की गई ,लेकिन सचिव के द्वारा उल्टा डराया धमकाया जा रहा है, की शिकायत वापस कर लो नहीं तो जॉब कार्ड से नाम डिलीट कर दिया जाएगा और राशन कार्ड भी बंद कर दिया जाएगा!
ग्राम पंचायत क्यूटी में सार्वजनिक पेयजल कूप अधूरा सरकारी खजाने से राशि हो गई पूरा आहरित
Reviewed by dainik madhur india
on
7:16 AM
Rating:
Reviewed by dainik madhur india
on
7:16 AM
Rating:

No comments: