अमराडंडी में बेधडक होकर महिला बेंच रही है अवैध शराब कई बार कार्यवाही के बाद भी हौसले है बुलंद शिकायत होने पर देती है फंसाने की धमकी
अमराडंडी में बेधडक होकर महिला बेंच रही है अवैध शराब
कई बार कार्यवाही के बाद भी हौसले है बुलंद
शिकायत होने पर देती है फंसाने की धमकी
दैनिक मधुर इंडिया। प्रवीण मिश्रा
शहडोल/धनपुरी/ शहडोल जिले के अमलाई थाना अन्तर्गत धनपुरी नगरपालिका के वार्ड क्रमांक 07 अमराडंडी में एक महिला बेखौफ तरीके से कानून नियमों को ताक पर रखकर अवैध रूप से शराब की बिक्री कर रही है बताया जाता है कि गुप्ता नामक महिला द्वारा यह अवैध कारोबार जारी है क्षेत्र में रात रात आवारा तत्त्वों का आना जाना लगा रहता है यहां पर शराब भट्ठियों से भेजी जा रही है जो कि अवैध पैकारी के रूप् में 24 घंटे संचालित रहती है इनको सत्ता पक्ष के नेताओं का सरंक्षण प्रदान है इसीलिए इनके हौसले बढ चूके है आबादी वाले क्षेत्र में यह एक समस्या बन चुका है लगातार शिकायतों के बाद भी पुलिस कोई बडी कार्यवाही नही कर पा रही है लोगो ने अपील की है कि यह अवैध करोबार बंद हो जिससे क्षेत्र व मोहल्ले में शांति अमन बना रहें।
इनका कहना है
आप ने जानकारी दी है दिखवाता हूं।
मुकेश वैश्य अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहडोल
अमराडंडी में बेधडक होकर महिला बेंच रही है अवैध शराब कई बार कार्यवाही के बाद भी हौसले है बुलंद शिकायत होने पर देती है फंसाने की धमकी
Reviewed by dainik madhur india
on
4:59 AM
Rating:
Reviewed by dainik madhur india
on
4:59 AM
Rating:

No comments: