रामगढ़ की बाल उद्यान में है अव्यवस्था, मरम्मत कराए जाने की मांग मरम्मत कार्य पर नहीं दिया जा रहा ध्यान
रामगढ़ की बाल उद्यान में है अव्यवस्था, मरम्मत कराए जाने की मांग
मरम्मत कार्य पर नहीं दिया जा रहा ध्यान
दैनिक मधुर इंडिया । उदयपुर सरगुजा- विजेन्द्र प्रजापति
सरगुजा। छत्तीसगढ़ शासन वन विभाग वन क्षेत्र उदयपुर के द्वारा वर्षों पूर्व बाल उद्यान का निर्माण रामगढ़ में लाखों रुपए खर्च कर बनाया गया था जो आज अपेक्षाओं का दंश झेल रहा है ज्ञात हो कि विश्व में प्रसिद्ध एवं प्रथम नाट्यशाला सीता बेंगरा जो विश्व में प्रसिद्ध है इस प्रसिद्धि को देखने के लिए श्रद्धालु रोज हजारों की संख्या में पहुंचते हैं इस आकर्षक स्थान को देखने के लिए पहुंचने वाले श्रद्धालुओं सहित बच्चों के लिए एक विशेष स्थान बनाया गया जिसको बाल उद्यान के नाम से जाना जाता है जो यहां की सुंदरता पर चार चांद लगा दिया है लेकिन यहां के अधिकारियों की लापरवाही के कारण मरम्मत के अभाव में आज यह बाल उद्यान उपेक्षा का दंश झेलने को मजबूर है इस बाल उद्यान में बच्चों को आकर्षित करने के लिए विभिन्न प्रकार की आकृतियां सहित झूला से लेकर बैठक व्यवस्था एवं गार्डन का भी व्यवस्था बनाया गया है तथा उसे फेसिंग तार से घेराव कर सुव्यवस्थित ढंग से बनाई गई है मगर यहां बनाया गया बैठक व्यवस्था के तौर पर एवं बच्चों को आकर्षित करने वाले वस्तु झूला एवं अन्य चीजें जो बच्चों को बेहद अपनी ओर आकर्षित करती है यह सब अब टूटने के कगार पर कई ऐसे वस्तु तो टूट कर धराशाई एवं बैठने की व्यवस्था का हाल बेहाल हो गया है ना ही यहां गार्डन को व्यवस्थित तरीके से रखने की एवं देखरेख के अभाव के कारण वह तितर-बितर हो गया है साथ ही यह स्थल अब शरारती तत्वों का स्थान बनता जा रहा है जहां प्लास्टिक से लेकर अन्य वस्तुएं बेतरतीब तरीके से पडी हुई है इसके व्यवस्था पर विशेष ध्यान नहीं दिया गया तो आने वाला समय में बच्चों को आकर्षित करने वाला यह बाल उद्यान खंडहरों में तब्दील हो जाएगा क्षेत्र के राहगीरों एवं पर्यटक ने बताया कि इस बाल उद्यान इस रामगढ़ के पवित्र स्थल पर बहुत ही मनमोहक स्थान था लेकिन इसकी व्यवस्था की बदहाली के कारण आज बद से बदतर होने जा रहा है सुधार हेतु क्षेत्र के अधिकारियों को विशेष ध्यान देना चाहिए
रामगढ़ की बाल उद्यान में है अव्यवस्था, मरम्मत कराए जाने की मांग मरम्मत कार्य पर नहीं दिया जा रहा ध्यान
Reviewed by dainik madhur india
on
4:50 AM
Rating:
Reviewed by dainik madhur india
on
4:50 AM
Rating:

No comments: