*अति दुर्लभ जैव विविधता से परिपूर्ण किरर घाटी का कलेक्टर द्वारा गठित दल ने किया निरीक्षण*
दैनिक मधुर इंडिया। मुकेश अग्रवाल
अनूपपुर । कमिश्नर शहडोल संभाग शहडोल श्री राजीव शर्मा तथा कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के निर्देश पर जिले के पुष्पराजगढ़ विकासखण्ड के किरर घाटी अति दुर्लभ जैव विविधता से परिपूर्ण है व उससे लगे गांवों में खनन गतिविधियों पर रोक लगाने हेतु कारगर रणनीति तैयार कर विशेषज्ञों की टीम बनाकर इन क्षेत्रों में अतिशीघ्र उत्खनन और कटाई को रोकने तथा उल्लेखित क्षेत्र में दुर्लभ जैव विविधता संरक्षण को बचाने हेतु राजस्व, वन, खनिज तथा मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड शहडोल के दल द्वारा अति दुर्लभ जैव विविधता से परिपूर्ण किरर घाटी तथा उससे लगे गांवों का मौका भ्रमण कर परीक्षण किया गया।
निरीक्षण दल में अनुविभागीय दण्डाधिकारी पुष्पराजगढ़ श्री अभिषेक चौधरी, खनि अधिकारी सुश्री आशालता वैद्य, वन मण्डलाधिकारी अनूपपुर एवं पुष्पराजगढ़, नायब तहसीलदार, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के श्री बी.एम. पटेल, खनि निरीक्षक, राजस्व निरीक्षक, पटवारी आदि शामिल रहे। खनि अधिकारी सुश्री आशालता वैद्य ने बताया कि निरीक्षण दल द्वारा निरीक्षण प्रतिवेदन कलेक्टर अनूपपुर को प्रस्तुत किया जाएगा।
अति दुर्लभ जैव विविधता से परिपूर्ण किरर घाटी का कलेक्टर द्वारा गठित दल ने किया निरीक्षण
Reviewed by dainik madhur india
on
4:23 AM
Rating:
Reviewed by dainik madhur india
on
4:23 AM
Rating:


No comments: