*आजादी के अमृत महोत्सव को चिर स्थायी बनाने अमरकंटक में आयुष वन स्थापित*
दैनिक मधुर इंडिया। मुकेश अग्रवाल
अनूपपुर / आजादी के अमृत महोत्सव को चिर स्थायी बनाने के लिए नर्मदा उद्गम स्थल व जिले की पवित्र नगरी अमरकंटक में स्थानीय प्रजातियों और जड़ीबूटियों का रोपण आयुष वन के तहत किया जाएगा। अमरकंटक जन साधारण के लिए आस्था का केन्द्र है। नर्मदा उद्गम स्थल के पास 50 हेक्टेयर क्षेत्र में आयुष वन की स्थापना की जा चुकी है। इस व्यवस्था में औषधि पौधे लगाने से पर्यटकों के लिए प्रकृति दर्शन का आकर्षण केन्द्र बनेगा। अमरकंटक के अलावा 9 अन्य जिलों पन्ना, भोपाल, गुना, खण्डवा, बुरहानपुर, बैतूल, अलीराजपुर और शहडोल में भी आयुष वन विकसित किए जाएंगे। जिसके लिए 450 हेक्टेयर क्षेत्र को आयुष वन के लिए आरक्षित किया गया है।
आजादी के अमृत महोत्सव को चिर स्थायी बनाने अमरकंटक में आयुष वन स्थापित
Reviewed by dainik madhur india
on
4:29 AM
Rating:
No comments: