जिला पंचायत सदस्य हेतु कलेक्ट्रेट, जपं. सदस्य हेतु जनपद पंचायत तथा पंच, सरपंच पद के अभ्यर्थी संबंधित कलस्टरों में दाखिल कर सकते हैं नाम निर्देशन पत्र*

*जिला पंचायत सदस्य हेतु कलेक्ट्रेट, जपं. सदस्य हेतु जनपद पंचायत तथा पंच, सरपंच पद के अभ्यर्थी संबंधित कलस्टरों में दाखिल कर सकते हैं नाम निर्देशन पत्र*

दैनिक मधुर इंडिया। विशेष संवाददाता रेखा चौधरी


अनूपपुर / त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के सफल संचालन हेतु जिला पंचायत सदस्य हेतु अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किए जाने के लिए कलेक्ट्रेट स्थित कलेक्टर न्यायालय कक्ष को रिटर्निंग ऑफीसर कक्ष बनाया गया है। जिला पंचायत सदस्य अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) सुश्री सोनिया मीना रिटर्निंग ऑफीसर जिला पंचायत बनाई गई हैं। इसी तरह त्रिस्तरीय पंचायत के आम निर्वाचन वर्ष 2021-22 के द्वितीय चरण के लिए नाम निर्देशन पत्र भरने की प्रक्रिया आज से प्रारंभ हो गई है। जिसके तहत जनपद पंचायत क्षेत्र पुष्पराजगढ़ के जनपद पंचायत सदस्य पद (निर्वाचन क्षेत्र क्र. 01 से 25 तक) हेतु रिटर्निंग ऑफीसर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) पुष्पराजगढ़ श्री अभिषेक चौधरी को बनाया गया है। सहायक रिटर्निंग ऑफीसर तहसीलदार पुष्पराजगढ़ श्री टी.आर. नाग को पदाविहित किया गया है। जनपद पंचायत सदस्य पद के अभ्यर्थी अपने नाम निर्देशन पत्र जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ स्थित रिटर्निंग ऑफीसर के कक्ष में दाखिल कर सकेंगे। इसी तरह जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ अंतर्गत स्वसहायता जनपद पंचायत परिसर पुष्पराजगढ़ में किरगी, पटना, गिरारी, धरमदास, हवेली, शिवरीचंदास, जीलंग, लखौरा, कोहकापूर्व, हर्राटोला, बसनिहा, धीरूटोला, धरहरकला, पंचायत भवन पड़मनिया में पड़मनिया, सरफा, गिजरी, बड़ीतुम्मी, खरसोल, धुराधर, कोड़ार, मिट्ठूमहुआ, कुम्हनी, अहिरगवां, पंचायत भवन करपा में करपा, सरई, खम्हरौध, तरंग, अल्हवार, लमसरई, बीजापुरी नं. 2, सालरगोंदी, मेढ़ाखार, उफरीकला, करौंदापानी, नगुला, पंचायत भवन लेढ़रा में लेढ़रा, चिल्हियामार, गोंदा, पड़री, नौगवां, भमरहा, चंदनिया, दुधमनिया, धनपुरी, पंचायत भवन करौंदी में करौंदी, अचलपुर, मझगवां, बरबसपुर, जुहिली, बसही, लपटी, अमगवां, पंचायत भवन भेजरी में भेजरी, दोनिया, ताली, बिजौरी, लालपुर पूर्व, पोंड़की, हर्राटोला, बरसोत, पोंड़ी, उमनिया, बहपुर, पिपरहा, सल्हरो, पंचायत भवन खांटी में खांटी, हर्रई, मोंहदी, बोदा, पड़रिया, करौंदाटोला, खजुरवार, बिलासपुर, केकरिया, महोरा, पंचायत भवन दमेहड़ी में दमेहड़ी, पुरगा, परसवार, भुईदादर, बिजौरा, देवरी, कोइलारी, रौसरखार, गुट्टीपारा, लमसरई, ठाड़पाथर, पंचायत भवन बेनीबारी में बेनीबारी, रनईकापा, खेतगांव, पिपरखुटा, बसंतपुर, लालपुर, कंचनपुर, पौनी, सलैया, लीलाटोला, करनपठार, पंचायत भवन तुलरा में तुलरा, कछराटोला, सरईटोला, अतरिया, अमदरी, जरहा, चरकूमर, फरहदा, बीजापुरी नं. 1, बरांझ, इटौर, खाल्हेदूधी, मझौली, पंचायत भवन बम्हनी में बम्हनी, बेलडोंगरी, पडरीखार, कोहका, देवरा, मौहरी, गिरारी खुर्द, बेंदी, जरही, परसेलकला ग्राम पंचायतों के पंच, सरपंच के अभ्यर्थी सहायक रिटर्निंग ऑफीसर कलस्टर केन्द्र अपने नाम निर्देशन पत्र दाखिल कर सकते हैं।
जिला पंचायत सदस्य हेतु कलेक्ट्रेट, जपं. सदस्य हेतु जनपद पंचायत तथा पंच, सरपंच पद के अभ्यर्थी संबंधित कलस्टरों में दाखिल कर सकते हैं नाम निर्देशन पत्र* जिला पंचायत सदस्य हेतु कलेक्ट्रेट, जपं. सदस्य हेतु जनपद पंचायत तथा पंच, सरपंच पद के अभ्यर्थी संबंधित कलस्टरों में दाखिल कर सकते हैं नाम निर्देशन पत्र* Reviewed by dainik madhur india on 5:04 AM Rating: 5

No comments:

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल
भारत देश में कही भी पत्रकारिता करने हेतु संपर्क करे संपादक प्रदीप मिश्रा-8770089979
Powered by Blogger.