*दस्तावेज तथा सुरक्षा मानकों का पालन नही होने पर 34 ऑटो रिक्शा जब्त*
दैनिक मधुर इंडिया। संपादक प्रदीप मिश्रा
अनूपपुर / परिवहन एवं यातायात विभाग द्वारा यात्री सुरक्षा को दृष्टिगत रख संयुक्त रूप से ऑटो रिक्षा की सघन जांच अभियान के तहत शनिवार एवं रविवार को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रांतर्गत 34 ऑटो रिक्शा का अवैध संचालन पाए जाने पर जब्त कर संबंधित थाना क्षेत्रों यथा थाना जैतहरी आरटीओ कार्यालय ट्राफिक थाना अनूपपुर, थाना राजेन्द्रग्राम, पुलिस चौकी फुनगा, थाना चचाई, थाना अमरकंटक एवं थाना भालूमाड़ा में खड़ा कराया गया। 
आरटीओ श्री आर.एस. चिकवा ने बताया है कि ऑटो रिक्शा (टैम्पो) के आवश्यक दस्तावेजों का परीक्षण तथा सुरक्षा मानकों की जांच की गई, जिसमें उपयुक्तता प्राप्त न होने पर संबंधित वाहनों को अग्रिम कार्यवाही के लिए जब्त किया गया है। उन्होंने बताया है कि जिलेभर में यात्री सुरक्षा के लिए आवश्यक कार्यवाही के लिए वाहन चेकिंग अभियान को जारी रखा जाएगा।
दस्तावेज तथा सुरक्षा मानकों का पालन नही होने पर 34 ऑटो रिक्शा जब्त
 Reviewed by dainik madhur india
        on 
        
5:01 AM
 
        Rating:
 
        Reviewed by dainik madhur india
        on 
        
5:01 AM
 
        Rating: 
       Reviewed by dainik madhur india
        on 
        
5:01 AM
 
        Rating:
 
        Reviewed by dainik madhur india
        on 
        
5:01 AM
 
        Rating: 
 
 


 
 
 
 
 
 
No comments: