सड़क मरम्मत की लिखित आश्वासन देने के बाद बसपा का आंदोलन समाप्त* *अधिकारी बने मूकदर्शक तब खदान संचालकों ने दिया सड़क सुधरवाने का आश्वासन

*सड़क मरम्मत की लिखित आश्वासन देने के बाद बसपा का आंदोलन समाप्त*

*अधिकारी बने मूकदर्शक तब खदान संचालकों ने दिया सड़क सुधरवाने का आश्वासन*

दैनिक मधुर इंडिया।रिपोर्टर नारायण राठौर।


सक्ती/- जैजैपुर पांच सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन में बैठे बसपा विधायक और उनके समर्थकों का धरना आखिरकार आज समाप्त हो गया। तीन दिन तक चले इस धरना प्रदर्शन में जिला प्रशासन का अड़ियल रवैया देखने को मिला और उनकी तरफ से आंदोलन समाप्त करवाने किसी तरह की कोई ठोस पहल नही किये। इधर विधायक और उनके समर्थकों के आंदोलन के चलते खदानों में डोलोमाइट उत्खनन और परिवहन पूर्ण रूप से बंद रहा। जिसका सीधा नुकसान कही ना कही खदान संचालकों और परिवहन कर्ताओं को हो रहा था। नुकसान से बचने और प्रशासन की अड़ियल रवैये से नाराज खदान संचालकों ने लिखित रूप से सड़क की मरम्मत कार्य करवाने और नियमित रूप से पानी का छिड़काव करने की आश्वासन के बाद धरना प्रदर्शन समाप्त हो गया है। दरअसल, क्षेत्र के ग्राम पंचायत अकलसरा, खम्हरिया,झालरौंदा में डोलोमाइट खदान और छह क्रेशर है। डोलोमाइट के ओवरलोड परिवहन के चलते सड़कों की दशा बिगड़ गई है,स्थिति इतनी खराब हो गई उसमें आम लोगों का सफर करना ना के बराबर ही है। लेकिन आवागमन की कोई रास्ता नही होने के कारण लोग जान हथेली लेकर आवागमन करने के लिए मजबूर है। जिसे मरम्मत एवं नए सड़क निर्माण कार्य के लिए बसपा विधायक केशव चंद्रा अपने समर्थकों के साथ अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन में बैठे थे।
सड़क मरम्मत की लिखित आश्वासन देने के बाद बसपा का आंदोलन समाप्त* *अधिकारी बने मूकदर्शक तब खदान संचालकों ने दिया सड़क सुधरवाने का आश्वासन सड़क मरम्मत की लिखित आश्वासन देने के बाद बसपा का आंदोलन समाप्त*  *अधिकारी बने मूकदर्शक तब खदान संचालकों ने दिया सड़क सुधरवाने का आश्वासन Reviewed by dainik madhur india on 6:12 AM Rating: 5

No comments:

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल
भारत देश में कही भी पत्रकारिता करने हेतु संपर्क करे संपादक प्रदीप मिश्रा-8770089979
Powered by Blogger.