आखा जी भाना जी कतिया कल्याण समिति सिराली का हुआ शपथ ग्रहण कार्यक्रम संपन्न*

*आखा जी भाना जी कतिया कल्याण  समिति सिराली का हुआ शपथ ग्रहण कार्यक्रम संपन्न* 

*दैनिक मधुर इंडिया । शाहरुख बाबा जिला रिपोर्टर हरदा*
 
हरदा -सिराली - विगत दिनों पहले सिराली में आखा जी भाना जी कतिया समाज कल्याण  समिति के नवनिर्वाचित अध्यक्ष भगवानदास ढोके  को सर्वसम्मति से अध्यक्ष नियुक्त किया गया उपाध्यक्ष   गणेश बिले कोषाध्यक्ष  भागवत ढोके पूरन सिंह हुरमाले मुख्य   अतिथि डी के चौरे  के द्वारा तीनों नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई कतिया समाज भूखंड पर  जिसमें मध्य प्रदेश के लगभग कतिया समाज की 20 समितियों ने भाग लिया और उन्हें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीके चौरे के द्वारा मां सरस्वती के छाया चित्र एवं डॉ भीमराव अंबेडकर की छाया चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया कार्यक्रम का संचालन अजय मंडलेकर के द्वारा किया गया कार्यक्रम दोपहर 12:00 बजे से प्रारंभ  हुआ  सभी समाज के वरिष्ठ समाजसेवी भक्तों के द्वारा समाज के विकास हेतु सभी लोगों ने अपने उद्बोधन दिए जब तक समाज शिक्षा संगठित नहीं होगा जब तक हम समाज सेवा नहीं कर सकता डीके  चौरे उपस्थित हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता करते खुशियाल  मंडलेकर  वरिष्ठ समाजसेवी पीएस अग्निभोज कतिया समाज के पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष रामलाल बड़नेरे  सोहन बिल्लोरे राहुल सेजकर कतिया समाज अध्यक्ष जलोदा समिति भारत सेजकर   मुकेश मलाजपुरे   बाजूलाल भैसारे भागवत  ढोके  महेंद्र लोचकर  बाजुलाल काज़बे राहुल पवारे संभागीय अध्यक्ष राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति युवा संघ हंडिया समिति अध्यक्ष रामस्वरूप लाखोरे सुनील सातनकर रामचंद्र झिंझोरे महिला अध्यक्ष शकुंतला दुंनगे बुरहानपुर राजवंती लखोरे अनीता दमाडे अर्चना चौरसिया शशि दमाडे रामकृष्ण ढोके इटारसी अध्यक्ष के पी चौरे अनिल  भंवरे चेतन विले युवा कार्यकर्ता  र अर्जुन हुरमाले योगेश बिलारे रामदीन बिल्लोरे सुनील सांगुल्ले योगेश ढोके सभी समाज के पदाधिकारी उपस्थित हुए
आखा जी भाना जी कतिया कल्याण समिति सिराली का हुआ शपथ ग्रहण कार्यक्रम संपन्न* आखा जी भाना जी कतिया कल्याण  समिति सिराली का हुआ शपथ ग्रहण कार्यक्रम संपन्न* Reviewed by dainik madhur india on 6:15 AM Rating: 5

No comments:

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल
भारत देश में कही भी पत्रकारिता करने हेतु संपर्क करे संपादक प्रदीप मिश्रा-8770089979
Powered by Blogger.