जनपद कुशीनगर पुलिस द्वारा किया गया सराहनीय कार्य *अवैध शराब बिक्री /परिवहन / निष्कर्षण के विरुद्ध कार्यवाही-(05)*

जनपद कुशीनगर पुलिस द्वारा किया गया सराहनीय कार्य

*अवैध शराब बिक्री /परिवहन / निष्कर्षण के विरुद्ध कार्यवाही-(05)*

दैनिक मधुर इंडिया ब्यूरो श्याम बदन कुशीनगर उतर प्रदेश

थाना पटहेरवा । थाना पटहेरवा पुलिस टीम द्वारा एक नफर अभियुक्त सीताराम पुत्र काशी मण्डल सकिन कोईलसवा थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर  को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 20 ली0 कच्ची शराब बरामद कर अन्तर्गत मु0अ0सं0-536/21 धारा 60  आबकारी अधि0 में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*थाना हाटा-*
थाना हाटा पुलिस टीम द्वारा एक नफर अभियुक्ता को  गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 10 ली0 कच्ची शराब बरामद कर अन्तर्गत मु0अ0सं0 549/21 धारा 60 आबकारी अधि0 में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*थाना रामकोला-*
थाना रामकोला पुलिस टीम द्वारा 02 नफर अभियुक्तों 1. दिनेश कुमार गौड पुत्र गंगा प्रसाद  गौड़ साकिन मोरवन खास थाना रामकोला जनपद कुशीनगर 2. कमलेश गौड़ पुत्र रामाश्रय गौड़ साकिन मोरवन खास थाना रामकोला जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 20 ली0 कच्ची शराब बरामद कर क्रमशः अन्तर्गत मु0अ0सं0 377/21,378/21 धारा 60 आबकारी अधि0 में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*थाना सेवरही-*
थाना सेवरही पुलिस टीम द्वारा एक नफर अभियुक्त सचिन कुमार पुत्र निगम प्रसाद साकिन अजय नगर बभनौली थाना सेवरही जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 10 ली0 कच्ची शराब बरामद कर क्रमश: अन्तर्गत मु0अ0सं0 293/21 धारा 60 आबकारी अधि0 में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*वांछित अभियुक्तों कि गिरफ्तारी-(कुल-04)*
*थाना जटहाँ बाजार-*
थाना जटहाँ बाजार पुलिस टीम द्वारा 01 नफर अभियुक्ता व 01 नफर अभियुक्त  सुरेश यादव पुत्र चन्द्रदेव यादव साकिन कटाईभरपुरवा सरया टोला थाना जटहाँ बाजार जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर अन्तर्गत मु0अ0सं0 138/21 धारा 147/323/504/325/304 भादवि में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*थाना विशुनपुरा-*
थाना विशुनपुरा पुलिस टीम द्वारा 01 बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लेकर अन्तर्गत मु0अ0सं0-27/21 धारा 376 एबी भादवि व 17/18 पाक्सो एक्ट में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*थाना हाटा-*
थाना हाटा पुलिस टीम द्वारा 01 नफर अभियुक्त आकाश जायसवाल पुत्र ओमनरायन जायसवाल साकिन अर्जुन डूमरी थाना हाटा जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर अन्तर्गत मु0अ0सं0-500/21 धारा 306/376/323/506 भादवि में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।


*जनपद कुशीनगर पुलिस द्वारा शान्ति भंग में की गयी निरोधात्मक कार्यवाही-*
जनपद कुशीनगर के विभिन्न थानों की पुलिस द्वारा नफर 02 अभियुक्तों को शान्ति भंग में गिरफ्तार कर धारा 151 सीआरपीसी  के अन्तर्गत आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी।


*कार्यवाही एक नजर में =*
1.मोटर वाहन अधिनियम में की गयी कार्यवाही-सीज-0, ई-चालान-21 वाहन।
2.107/116 में की गयी कार्यवाही-मु0-147, व्यक्ति-927
3.वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी-(04)
4. आबकारी अधिनियम में की गयी कार्यवाही मु0-05, अभि0-05, बरामदगी-60 ली कच्ची शराब।
5.जनपद में कुल गिरफ्तारी–(कुल-011)
जनपद कुशीनगर पुलिस द्वारा किया गया सराहनीय कार्य *अवैध शराब बिक्री /परिवहन / निष्कर्षण के विरुद्ध कार्यवाही-(05)* जनपद कुशीनगर पुलिस द्वारा किया गया सराहनीय कार्य  *अवैध शराब बिक्री /परिवहन / निष्कर्षण के विरुद्ध कार्यवाही-(05)* Reviewed by dainik madhur india on 1:26 AM Rating: 5

No comments:

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल
भारत देश में कही भी पत्रकारिता करने हेतु संपर्क करे संपादक प्रदीप मिश्रा-8770089979
Powered by Blogger.