भीम आर्मी मालवा निमाड़ प्रभारी दुल्हेसिंह सूर्यावंशी अचनाक हुआ नगर जीरापुर में आगमन
दैनिक मधुर इंडिया खुजनेर/राजगढ़।।
राजगढ़ । आज भीम आर्मी मध्यप्रदेश के मजबूत स्तंभ मालवा निमाड़ प्रभारी दुलेसिंह सूर्यवंशी का अचानक हुआ नगर जीरापुर में आगमन जिसमे भीम आर्मी/आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं पधाधिकारियो के द्वारा उनका भव्य स्वागत किया। साथ ही दुलेसिंह जी ने बाबासाहेब आंबेडकर को माल्यार्पण कर सभी कार्यकर्ताओं और पधाधिकारीयो को आगामी रणनीति के तहत दिशा निर्देश दियें इस अवसर पर आजाद समाज पार्टी के आईटी सेल प्रदेश अध्यक्ष विजयराव आंबेडकर,आसपा जिला अध्यक्ष दिनेश मालवीय,के द्वारा भी चर्चा की गई ।
भीम आर्मी मालवा निमाड़ प्रभारी दुल्हेसिंह सूर्यावंशी अचनाक हुआ नगर जीरापुर में आगमन
Reviewed by dainik madhur india
on
5:06 AM
Rating:
Reviewed by dainik madhur india
on
5:06 AM
Rating:

No comments: