पचमढ़ी में हुई कतिया समाज संगठन की ब्लॉक स्तरीय बैठक
राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया । समाचार , पचमढ़ी से सुरेंद्र बान की रिपोर्ट ।
पचमढ़ी। कतिया समाज संगठन की ब्लॉक स्तरीय बैठक का आयोजन श्री प्यारेलाल कतिया धर्मशाला पचमढ़ी में संपन्न हुआ दिनांक 19/12/2021,रविवार को बैठक में पिपरिया के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री कमल नागरे , सचिव श्री अमित जावरे , कोषाध्यक्ष श्री श्रीकांत नागवंशी , श्री राकेश पगारे , एवं मा रेवा समिति के अध्यक्ष श्री मनोज नागोत्रा , विशेष रुप से उपस्थित रहे । पचमढ़ी समिति के अध्यक्ष श्री सुरेंद्र बान ने सभा के सभापति का दायित्व पूर्व अध्यक्ष श्री जीवन लाल नागवंशी एवं सभा के अध्यक्ष का दायित्व श्री प्रेम लाल गायकवाड को सौंपा कार्यक्रम का संचालन पचमढ़ी समिति के सचिव श्री मुकेश बान ने किया इस विशेष बैठक में काठियावाड़ कतिया समाज के संत शिरोमणि श्री भूरा भगत जी महाराज की तपोस्थली ग्राम सांगा खेड़ा मैं 9 जनवरी 2022, को भव्य सामाजिक बैठक एवं पूजा अर्चन व सामाजिक उत्थान विषयक संगोष्ठी की गई ।
वरिष्ठ समाजसेवी एवं रेंज ऑफिसर श्री मोहन जी आरसे ने छिंदवाड़ा से अपनी उपस्थिति दर्ज करा मार्गदर्शन एवं सुझाव दिए , पचमढ़ी की भीषण कड़कड़ाती ठंड मैं भी सदस्य गणों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई जो तारीफे काबिल रही ।
महिला विंग की अध्यक्ष श्रीमती रानी बान , श्रीमती मूंगा बाई, श्रीमती दास, कुमारी भूमिका महल, पुरुषोत्तम , राजेश जाबरिया , श्री शंकर लाल, श्री प्रकाश बांन , हिमांशु राकेश, विजय जी , धनराज नागवंशी , मुन्ना नाग, सुधीर , संतोष नगोतरा , मोहन गोहिया , प्रकाश गोहिया, एकास्म गायकवाल उपस्थित रहे । अंत में पचमढ़ी समिति के अध्यक्ष श्री सुरेंद्र बान ने सभी का हृदय से आभार व्यक्त किया व सभा की समाप्ति की घोषणा की ।
पचमढ़ी में हुई कतिया समाज संगठन की ब्लॉक स्तरीय बैठक ।
Reviewed by dainik madhur india
on
5:11 AM
Rating:
Reviewed by dainik madhur india
on
5:11 AM
Rating:



No comments: