*शौचालय निर्माण में हुआ भ्रष्टाचार*
दैनिक मधुर इंडिया । डिंडोरी जिला ब्यूरो अजय झारिया
डिण्डौरी । आदिवासी बाहुल्य जिला डिंडोरी के अंतर्गत आने वाली जनपद पंचायत समनापुर के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत क्यूटी मैं सरपंच सचिव और उपयंत्री इन तीनों की मिलीभगत से शौचालय निर्माण कार्य में खुला भ्रष्टाचार किया गया है, ग्रामीणों के द्वारा बताया गया, कि शौचालयआज भी अधूरे पड़े हुए हैं, किसी शौचालय की छत नहीं पड़ी है, किसी में दरवाजे नहीं है, तो किसी शौचालय में सोखते गड्ढे ही नहीं हुए हैं, और पंचायत कर्मियों के द्वारा कागजों में शौचालयों को पूर्ण बताते हुए, प्रत्येक शौचालय के मान से ₹12000 की राशि हड़प कर ली गई है, जबकि जमीनी स्तर पर कार्य अधूरे पड़े हुए हैं, हितग्राही राजकुमार, जगदीश, बलदाऊ, केहर सिंह ठाकुर और भी हितग्राहियों की माने तो हमारे शौचालय आज भी अधूरे पड़े हुए हैं, जिससे हम लोग शौचालयों का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं, और मजबूरन हमें शौच के लिए बाहर जाना पड़ता है!ग्राम पंचायत क्यूटी में अगर सघनता से जांच की जाए, तो प्रत्येक शौचालय अधूरे पड़े हुए हैं, जिसमें पंचायत कर्मियों के द्वारा खुला भ्रष्टाचार किया गया है, हितग्राहियों की मांग है, कि हमारे शौचालय जल्द से जल्द पूर्ण किए जाएं ,ताकि हम लोग शौचालयों का उपयोग कर सकें!
शौचालय निर्माण में हुआ भ्रष्टाचार*
Reviewed by dainik madhur india
on
3:38 AM
Rating:
Reviewed by dainik madhur india
on
3:38 AM
Rating:

Super sir age badho
ReplyDelete