आर्मी चीफ को श्रद्धांजलि दिये बी एन किड्स एकेडमी के अध्यापक व छात्र* देश के लिए अपूर्णनीय क्षति है हादसा
*आर्मी चीफ को श्रद्धांजलि दिये बी एन किड्स एकेडमी के अध्यापक व छात्र*
देश के लिए अपूर्णनीय क्षति है हादसा
दैनिक मधुर इंडिया । ब्यूरो श्याम बदन कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
उत्तरप्रदेश । तमिलनाडु में कनुन्नूर के पास हेलीकॉप्टर हादसे में जान गंवाने वाले देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन सिंह रावत व उनकी पत्नी के आकस्मिक निधन व साथ में 13 अन्य सैन्य अधिकारियों कि मौत भारतीयों के दिल को दहला दिया है। दिनांक 9 दिसम्बर दिन बृहस्पतिवार को बी एन किड्स एकेडमी जूनियर हाईस्कूल छपिया अगंद में शहीद जवानों कि याद में स्कूल कि प्रबंधक प्रधानाचार्या श्रीमती संगीता त्रिपाठी व उप-प्रधानाचार्य कुलदीप पाण्डेय ने उपस्थित बच्चों साथ मिलकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किये। इस दौरान आर्मी चीफ जनरल विपिन सिंह रावत के प्रतिमा पर सभी अध्यापक व बच्चों ने पुष्प अर्पित कर शोक संवेदना व्यक्त किये.
उप-प्रधानाचार्य कुलदीप पाण्डेय ने आकस्मिक हादसे में शहीद हुए आर्मी चीफ और अन्य जवानों कि देश के प्रति योगदान व प्राप्त किये गये सम्मान कि जानकारी दिये तथा देश के लिए अपूर्णनीय क्षति बताते हुए हृदय विदारक हादसा बताये.
इस दौरान मुख्य रूप से संगीता त्रिपाठी कुलदीप पाण्डेय सत्येन्द्र कुमार,सुधा गौतम, सारिका पाण्डेय, सुचन्द्रा त्रिपाठी, रंजना चौबे, शारदा निषाद, नेहा चौबे , गीता यादव तथा बच्चों में अंशिका मोनू पंकज आर्यन सुहानी सलोनी रवि भव्या श्रद्धा अल्का प्रिया अखिलेश प्रितम सिद्धांत मयंक अभिनव आदि सैकड़ों बच्चे उपस्थित रहे।
आर्मी चीफ को श्रद्धांजलि दिये बी एन किड्स एकेडमी के अध्यापक व छात्र* देश के लिए अपूर्णनीय क्षति है हादसा
Reviewed by dainik madhur india
on
3:26 AM
Rating:

No comments: