4 महीने से फरार आरोपी को गिरप्तार करने में पुलिस को मिली सफलता
राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया । भोपाल पवन शर्मा
राजगढ़ ।जिले के माचलपुर थाने का मामला पुलिस अधीक्षक राजगढ़ व एसडीओपी खिलचीपुर के निर्देशन में थाना मालचपुर पुलिस ने 4 महा पूर्व पुलिस माचलपुर को अवैध शराब परिवहन करने के संबंध में सूचना मिली थी जिस पर पुलिस ने टीम गठित कर मुखबिर द्वारा बताये गये घटना कंजर का डेरा कलिकाबे के पास तस्दीक हेतू टीम को रवाना किया गया जंहा मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर तलाश किया। आऱोपी करणसिंह कंजर मोके पर से भाग गया आरोपी से डेरे से कच्ची शराब 80 लीटर कीमती 8000 रुपये जप्त की गई उक्त आऱोपी के विरूध्द थाना माचलपुर में अपराध क्रमांक 210/21 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया । आरोपी घटना दिनांक से फरार था । आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा ₹3000 का इनाम उदघोषित किया गया था। थाना माचलपुर पुलिस को सूचना मिलने पर आरोपी करणसिंह कंजर उम्र 28 निवासी कालिकाबे को मय फ़ोर्स की मदद से घेराबन्दी कर गिरफ्तार करने में सफलता मिली आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
उक्त संपूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी उनि जितेन्द्र अजनारे , सउनि हुकुमसिंह काकरवाल सउनि राधेश्याम ठाकुर , आर.766 रविन्द्र , आर 1050 सीताराम, आर.778 विनोद , आर.689 श्रीकांत ,आर 920 तुलसीराम,आर 1034 दिलीप, आर 786 अमित , आर 1038 अनिल , आर 1035 अंकित, आर 968 ईस्वर , आर 733 सुधाकर का सराहनीय योगदान रहा ।
4 महीने से फरार आरोपी को गिरप्तार करने में पुलिस को मिली सफलता
Reviewed by dainik madhur india
on
3:29 AM
Rating:

No comments: