जिलाधिकारी के औचक निरीक्षण में धान क्रय केन्द्र पर मिली बड़ी खामी, प्रभारी को कड़ी चेतावनी
दैनिक मधुर इंडिया ।पवन देव सिंह विशेष रिपोर्ट उत्तर प्रदेश।
उत्तरप्रदेश । कर्नलगंज,गोण्डा । जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही ने शनिवार को कर्नलगंज तहसील क्षेत्र अन्तर्गत कर्नलगंज में कई विभागों का औचक निरीक्षण किया,इस दौरान उनके साथ पुलिस अधीक्षक सन्तोष कुमार मिश्र, उपजिलाधिकारी हीरालाल व जिला विपणन अधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। सबसे पहले जिलाधिकारी ने कर्नलगंज मंडी परिषद स्थित धान क्रय केन्द्र का औचक निरीक्षण किया तो वहाँ की खामी देखकर लोग दंग रह गये।
निरीक्षण के दौरान पता चला कि क्रय केन्द्र प्रभारी प्रदीप कुमार द्वारा 50 किसानों को टोकन आवंटित किया गया है लेकिन रजिस्टर में उन्होंने मात्र 16 लोगों का ही नाम चढ़ाया है। इतना ही नहीं वहां की अन्य कमियों को देखकर डीएम नाराज हुए। क्रय केंद्र की स्थिति को देखकर डीएम ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की तथा केन्द्र प्रभारी पर एफआईआर की कड़ी चेतावनी देते हुये सुधर जाने की नसीहत दी। इसके बाद डीएम व एसपी ने कर्नलगंज कोतवाली का निरीक्षण कर वहाँ चल रहे समाधान दिवस की हकीकत परखी तथा जनसुनवाई के दौरान फरियादियों की समस्यायें सुनीं। तत्पश्चात दोनों अधिकारियों ने सीधे बीआरसी केंद्र पहुँचकर वस्तु स्थिति का जायजा लिया और संबंधित लोगो को आवश्यक निर्देश दिया।
जिलाधिकारी के औचक निरीक्षण में धान क्रय केन्द्र पर मिली बड़ी खामी, प्रभारी को कड़ी चेतावनी
Reviewed by dainik madhur india
on
5:07 AM
Rating:
Reviewed by dainik madhur india
on
5:07 AM
Rating:


No comments: