आदिवासी विकास मद का किया जा रहा दुरूपयोग:- पूर्व विधायक डॉ. दोगने
दैनिक मधुर इंडिया । शाहरुख खा बाबा जिला रिपोर्टर हरदा
हरदा । हरदा पूर्व विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने द्वारा द्वारा प्रेस विज्ञप्ती जारी कर भा.ज.पा. सरकार पर आदिवासी विकास राशि का दुरूपयोग करने का आरोप लगाया है। डॉ. दागने द्वारा कहा गया कि भोपाल में भा.ज.पा सरकार द्वारा जो आदिवासी सम्मेलन किया जा रहा है। जिसका बजट लगभग 13 करोड़ रूपये का है, जो कि आदिवासी विकास मद से खर्च किया जा रहा है। जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है, जबकि आदिवासी विकास मद के बजट का उपयोग आदिवासी भाईयों के विकास व उनकी संस्कृति को जिवित रखने हेतु किया जाना चाहिए था। भा.ज.पा आदिवासीयों का विकास नही करना चाहती, सिर्फ झूठी वाह-वाही लूटना चाहती है और वोट बैंक की राजनिति कर रही है।
भोपाल में आयोजित होने बाला कार्यक्रम प्रधानमंत्री जी का है, जिसका खर्च सामान्य प्रशासन के बजट या अन्य किसी मद के बजट से किया जाना चाहिए था। विश्व आदिवासी दिवस भा.ज.पा द्वारा नही मनाया गया। जिससे आदिवासी वर्ग नाराज था, उन्हे मनाने हेतु भा.ज.पा द्वारा उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है परन्तु आदिवासी भाई-बहन इनके बहकावे में नही आने वाले, आदिवासी भाईयों का विकास व उनके विचारो पर चलने वाली पार्टी कांग्रेस है। कांग्रेस पार्टी ने ही उन्हे वन अधिकार के पट्टे, आवास, शिक्षा, मनरेगा के माध्यम से रोजगार, खाद्य सुरक्षा का अधिकार दिया जिसके अंतर्गत उन्हे अनाज मिलता है, तेन्दूपत्ता तुड़ाई एवं अन्य वनोपज का संग्रहण कर सरकार को बेचने का अधिकार कांग्रेस ने दिया है, जिसससे उनकी आमदनी भी अच्छी होती है। भा.ज.पा. सरकार द्वारा उक्त आयोजन में आदिवासी विकास बजट मद का दुरूपयोंग किया जा रहा है जो कि आदिवासी भाईयों के साथ अन्याय है।
Reviewed by dainik madhur india
on
5:02 AM
Rating:

No comments: