नशे की हालत में युवक ने पत्रकार की गाड़ी को ठोका बाल बाल बचे पत्रकार एडिटर प्रदीप मिश्रा
दैनिक मधुर इंडिया।मुकेश अग्रवाल।
अनूपपूर।इन दिनों अनूपपूर में नशे की हालत में वाहन चलाना आम हो चला है नशेड़ी किसी की जान कब ले ले कोई नही जानता एक घटना अनूपपूर से सामने आई है जहां नगर पालिका अनूपपूर में बाजार बैठकी वशूली करने वाले मुकेश यादव ने शराब की नशे में तेज रफतार से अपाचे गाड़ी क्रमांक Mp65Md0361 से नई कार मारुति को जोरदार झटका दिया जिससे वाहन छतिग्रस्त हो गया जिसमे पत्रकार संपादक प्रदीप मिश्रा बैठे हुए थे पत्रकार प्रदीप मिश्रा के द्वारा बताया गया कि
यह अचानक कैसे हुआ और क्यों यह कोई साजिश हो सकती है इस पर जांच जरूरी है। प्रदीप मिश्रा कलेक्ट्रेट रोड हुए अपने कार्यालय जा रहे थे सूर्या होटल के पहले मुकेश यादव नाम के व्यक्ति ने शराब की नशे में जोरदार धक्का देते हुए कार को छतिग्रस्त किया उक्त मामले की शिकायत थाने में की जा चुकी है।जिसपर कार्यवाही होगी।
इनका कहना है।
मामले में कार्यवाही की जा रही है
अमर वर्मा कोतवाली प्रभारी अनूपपूर
नशे की हालत में युवक ने पत्रकार की गाड़ी को ठोका बाल बाल बचे पत्रकार एडिटर प्रदीप मिश्रा
Reviewed by dainik madhur india
on
9:35 AM
Rating:
Reviewed by dainik madhur india
on
9:35 AM
Rating:



रेल्वे स्टेशन के सामने रात में नशे में लोग मिलेंगे मैने कई बार जब स्टेशन गया है सवारी छोड़ने तो देखा है कि जुआरियों ओर शराबियो का अड्डा स्टेशन के सामने रात में टोली बैठे रहते है
ReplyDeleteअनूपपुर का मामला
DeleteKisi Ko chot To Nahin I
ReplyDelete