परेशान ग्रामीण वाहन रैली से एसडीएम कार्यालय पहुचे खराब सड़कों को लेकर ज्ञापन दिया तीन दिनों में सड़क कार्य नही होने पर भुख हड़ताल करेगे वर्तमान सरकार पर साधा नीशाना.
परेशान ग्रामीण वाहन रैली से एसडीएम कार्यालय पहुचे
खराब सड़कों को लेकर ज्ञापन दिया
तीन दिनों में सड़क कार्य नही होने पर भुख हड़ताल करेगे वर्तमान सरकार पर साधा नीशाना.
दैनिक मधुर इंडिया । संवाददाता दयाराम चंद्रवंशी
खाचरोद । विधानसभा के ग्राम सुरेल ,संडावदा, गेड़ावदा से होकर बड़नगर जाने वाली सड़क निर्माण के अधुरे पड़े कार्य से पुरी बरसात और अभी भी परेशान हो रहे है कितने ही वाहनों से राहगीर और ग्रामीण जन दुर्घटनाओं के शीकार हुए. डेढ़ वर्ष की कांग्रेस सरकार मे मंजूरी मीली सड़क का कार्य सरकार गीरने के बाद आज तक शुरुआत नही हुआ. ठेकेदार और सरकार की लापरवाही से पिडब्लूडी द्वारा सड़क निर्माण कार्य अधुरा छोड़ दिया पुरी सड़क पर गीट्टी उखड़ी पड़ी है जीससे आयेदिन दोपहिया वाहन दुर्घटनाओं के शीकार हो रहे है शासन प्रशासन को आवेदन देने के बाद भी किसी के कानों पर जूं तक नही रेगी. आज वाहन रेली लेकर ज्ञापन देने एसडीएम कार्यालय पहुचे है और यदि तीन दिनों में कार्य शुरू नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन करके भुखहड़ताल कि जाएगी. जीसकी समस्त जवाबदेही सरकार ओर प्रशासन की होगी.
परेशान ग्रामीण वाहन रैली से एसडीएम कार्यालय पहुचे खराब सड़कों को लेकर ज्ञापन दिया तीन दिनों में सड़क कार्य नही होने पर भुख हड़ताल करेगे वर्तमान सरकार पर साधा नीशाना.
Reviewed by dainik madhur india
on
9:39 AM
Rating:
Reviewed by dainik madhur india
on
9:39 AM
Rating:

No comments: