डकैती के मुकदमें में वांछित चल रहे रुपये 15000 का इनामी अभियुक्त गिरफ्तार

डकैती के मुकदमें में वांछित चल रहे रुपये 15000 का इनामी अभियुक्त गिरफ्तार

दैनिक मधुर इंडिया । ब्यूरो श्याम बदन कुशीनगर उतर प्रदेश।


उत्तरप्रदेश। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज के नेतृत्व में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 11.11.2021 को स्वाट व थाना बरवापट्टी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा नरायणपुर पुल के पास से चेकिंग के दौरान थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 55/2021 धारा 395, 397, 412 भादवि में वांछित/ 15000 रुपये का पुरष्कार घोषित अभियुक्त अविनाश सिंहपुत्र राजनरायण सिंह सा0 बैजूपट्टी थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी है। गिरफ्तारी के आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। 

मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त अविनाश सिहं उपरोक्त तथा आदर्श सिंह उर्फ बट्टी उपरोक्त के विरुद्ध मा0न्यायालय द्वारा निर्गत क्रमशः आदेश धारा 82 द0प्र0सं0 का पूर्व में ही विधिक रूप से निष्पादन भी किया जा चुका है। 

*गिरफ्तार अभियुक्त-*  
1. अविनाश सिंह पुत्र राजनरायण सिंह सा0 बैजूपट्टी थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर

*अपराधिक इतिहास-*
मु0अ0सं0 55/2021 धारा 395, 397, 412 भादविथाना बरवापट्टी जनपद कुशीनगर
मु0अ0सं0 006/2020 धारा 41, 411, 413 भादवि थाना सेवरही जनपद कुशीनगर
मु0अ0सं0 161/2021धारा 392, 411 भादवि थाना विशुनपुरा, जनपद कुशीनगर
मु0अ0सं0 005/2021धारा 115, 147, 148, 308, 323, 324, 504, 506 भादवि 3(1)(घ),3(1)(द) एससी/एसटी एक्ट थाना तरया सुजान


*गिरफ्तारी करने वाली टीम-*
1. प्रभारी निरीक्षक श्री आशुतोष कुमार सिंह थाना सेवरही जनपद कुशीनगर
2. SO श्री सुरेश चन्द्र राव थाना बरवापट्टी जनपद कुशीनगर
3. स्वाट टीम प्रभारी श्री अमित शर्मा, जनपद कुशीनगर
4. हे0का0 रणविजय तिवारी (सर्विलांस सेल)
5. का0 विनोद कुमार थाना बरवपट्टी जनपद कुशीनगर
6. का0 का0 प्रदीप यादवथाना बरवापट्टी जनपद कुशीनगर
7. का0 राघवेन्द्र सिंह. स्वाट टीम जनपद कुशीनगर
8. का0 सचिन कुमार, स्वाट टीम जनपद कुशीनगर
9. का0 संदीप भास्कर. स्वाट टीम जनपद कुशीनगर
10. का0 शिवानन्द सिंह. स्वाट टीम जनपद कुशीनगर
11. का0 रणजीत यादव, स्वाट टीम जनपद कुशीनगर
12. का0 इन्द्रभान, थाना सेवरही जनपद कुशीनगर
13. का0 सत्यप्रकाश, थाना सेवरही जनपद कुशीनगर।
डकैती के मुकदमें में वांछित चल रहे रुपये 15000 का इनामी अभियुक्त गिरफ्तार डकैती के मुकदमें में वांछित चल रहे रुपये 15000 का इनामी अभियुक्त गिरफ्तार Reviewed by dainik madhur india on 5:43 AM Rating: 5

No comments:

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल
भारत देश में कही भी पत्रकारिता करने हेतु संपर्क करे संपादक प्रदीप मिश्रा-8770089979
Powered by Blogger.