ग्रामीणों ने प्रधान व सिकरेट्री का किया बडा खुलासा
दैनिक मधुर इंडिया।पवनदेव सिंह। उत्तर प्रदेश।
उत्तरप्रदेश । कटरा बाजार-गोण्डा। जहाँ एक तरफ योगी सरकार भष्टाचारियो का भष्टाचारी खत्म करने के लिए वचनबद्ध है वहीँ ही दूसरी तरफ जिला गोण्डा के ब्लॉक कटराबाजार के अन्तर्गत ग्रामसभा मोहम्मदपुर में बिना सरकारी हैंड पम्प का रिबोर कराये ही पैसा निकाल लिया व बिना इंटर लॉकिंग लगवाए ही पेमेंट लगभग 110611 रुपये राम अवतार के घर से पीर मोहम्मद के घर तक इण्टर लॉकिंग को दिखा कर पैसा निकाल लिया व हंदु के घर से राजेश इमली के घर तक इण्टर लॉकिंग दिखा कर पेमेंट लगभग 107998 रुपये निकाल लिया वहीं ग्राम प्रधान व सिकरेट्री की मिली भगत से विना नल रीबोर कराये ही लगभग 208560 रुपये विकास खंड के अधिकारी की मिली भगत से निकाल लिया गया। आखिर कब खत्म होगी इन धन उगहियों का आंख मिचौली खेल जब इतने तेज तर्रार जिला अधिकारी नही इन भष्टाचारियो को खत्म कर पा रहे है तो इन ग्रामसभा के नागरिकों की देखभाल कौन करेगा।,इसकी भनक जब गांव वालों को लगी तब गांव के लोगों ने मीडिया से संपर्क किया माड़िया कर्मी मौके पर पहुंच कर सिकरेट्री के दूरभाष नम्बर से संपर्क करके हकीकत जानना चाहा तो सिकरेट्री ने बताया कि पेमेंट हो गया है लेकिन कार्य अभी नही कराया गया है।अब देखना यह है कि जिले के तेज तर्रार जिलाधिकारी के उपस्थिति में बिना कार्य कराए पेमेंट हुवा इस पर जिलाधिकारी क्या कार्यवाही करते है।
ग्रामीणों ने प्रधान व सिकरेट्री का किया बडा खुलासा
Reviewed by dainik madhur india
on
8:58 AM
Rating:

No comments: